November 15, 2024

डोडाचुरा ले जाते पकड़ाए

5 क्विंटल 45 किलो डोडाचुरा सहित गाड़ी जब्त, चार पर केस

रतलाम 26अगस्त (इ खबरटुडे)। कप्तान के निर्देशन में की जा रही वाहन चैकिंग में गुरूवार को उस समय सफलता मिली, जब चैकिंग के दौैरान पुलिस को एक गाड़ी में साढ़े पांच क्विंटल के लगभग डोडाचुरा भरा मिला। पुलिस ने अवैध पादक पदार्थ सहित गाड़ी जब्त कर चार लोगों पर केस दर्ज किया।


औद्योगिक क्षेत्र जावरा थाने के टीआई हरीश जेजुलकर ने थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर लगातार वाहनों का चैकिंग अभियान चला रखा है। सुबह वाहनों की चैकिंग की जा रही थी कि एक वाहन (एम. पी. 14 बीडी ०254) चैकिंग के दौरान पुलिस की पकड़ में आ गया। गाड़ी चैक करने पर पुलिस ने पाया कि वाहन में डोडाचुरा का छिलका भरा हुआ था। पुलिस ने गाड़ी सहित दो लोगों को पकडक़र थाने ले आई। पुलिस ने कार्रवाई कर गाड़ी से 5 क्विंटल 45 किलो ग्राम डोडाचुरा छिलका जब्त किया। जब्त मादक पदार्थ की कीमत भी 5 लाख 45 हजार के लगभग की बताई जाती है। पुलिस ने मादक पदार्थ के अलावा उपयोग में लाए जा रहे वाहन को भी जब्ती में लिया है। पुलिस ने इस मामले में गोविंदसिंह पिता चैनसिंह निवासी आक्या उमाहेड़ा जिला मंदसौर, लक्ष्मणसिंह पिता भुवानीलाल गुर्जर निवासी बासाखेड़ी जिला मंदसौर, बंटीलाला निवासी ताल तथा राजू निवासी पिपली नाका उज्जैन के खिलाफ 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दज७ किया है। मामले की जांच निरीक्षक हरिश जेजुलकर खुदकर रहे है। बताते है कि वाहन जावरा उज्जैन रोड से जा रहा था जहां पुलिस की चैकिंग चल रही थी। चालक को पता नहीं होने पर इनका वाहन भी पुलिस की चैकिंग में आ गया। इसी दौरान पुलिस को देखकर वाहन में सवार युवक बचने के लिए वाहन से कूदकर भागने लगे। पुलिस से बचने के चक्कर में भाग रहे एक युवक का पैर फ्रेक्चर हो गया। पुलिस ने मौके से दो लोगों को पकड़ लिया जबकि दो अन्य भागने में सफल हो गए।
बताया जाता है कि पुलिस को पता नहीं था कि उक्त वाहन में अवैध मादक ले जाया जा रहा है, पुलिस के डर से वाहन में सवार एक युवक चलती गाड़ी से कूदकर भागने लगा तो दूसरे अन्य गाड़ी रोककर भागने लगे। शंका होने पर पुलिस ने पीछा कर दो युवकों को पकड़ लिया। बाद में जब वाहन की तलाशी ली तो उसमें डोडाचुरा भरा पाया। पुलिस पकड़ाए युवकों से पूछताछ कर रही है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों से जिलेभर में पुलिस कप्तान अविनाश शर्मा के निर्देशन में वाहनों की चैकिंग का अभियान चला रखा है। जिले में चलाए जा रहे सघन तलाशी चैकिंग अभियान में 34 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर 1० हजार रुपए का शमन शुल्क वसूला गया। इस दौरान ढाबे लॉज व होटलों को भी चैक किया।

You may have missed

This will close in 0 seconds