November 15, 2024

रतलाम शहर में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

रतलाम,26अगस्त (इ खबरटुडे)। शहर में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव। भजन- कीर्तन, रासलीला व भजनों की गूंज से पूरा शहर हुआ कान्हा मय। रात तक शहर की तमाम सड़कों पर चहल-पहल रही। इस अवसर पर मे लोगो ने अपने घर व परिवार मे छोटे बच्चो को श्रीकृष्ण के बाल रूप से आकर्षक व सुंदर वागों, गहनों से सजाया ।

जन्माष्टमी के दिन जन्मे बच्चो के नाम माता पिता ने भगवान श्रीकृष्ण के नाम पर रखे गए। नागदा निवासी टीकमदास बैरानी ने बताया कि उनकी पत्नी दिपिका ने रतलाम के जिला अस्पताल मे बालक को जन्म दिया । टीकमदास बैरानी ने जन्माष्टमी के अवसर पर जन्मे अपने बालक का नाम क्रिसना रखा हैै।
नंद को आनंद भयो जय कन्हैया लाल की,मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़ram
शहर सहित अंचल में भी गुरुवार सुबह से लेकर रात तक जन्माष्टमी पर कई धार्मिक कार्यक्रम हुए। रात 12 बजते ही सभी प्रमुख मंदिरों में नंद उत्सव मनाया गया। कृष्ण मंदिरों में सुबह से ही भक्तों ने पहुंचना प्रारंभ कर दिया। मंदिरों में आकर्षक झांकियां सजाई गई। भक्तों ने भगवान श्रीकृष्ण को पालना झूलाया। प्रमुख मंदिरों में धूमधाम से नंद महोत्सव मनाया। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर शहर के कृष्ण मंदिरों में भक्तों ने पहुंच पूजा-अर्चना की।
बेटी बचाओ का दिया संदेश
श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया। इसके लिए जगह-जगह बैनर लगाए गए थे, जिनमें ओलंपिक विजेता पीवी संधु और साक्षी मलिक की तस्वीरें लगी थीं।

You may have missed

This will close in 0 seconds