चार खाद् विक्रेताओं के लायसेंस निलम्बित
रतलाम 23 अगस्त (इ खबरटुडे)।लायसेंस आर्थोरिटी एवं उप संचालक कृषि ने जिले के चार खाद् विक्रेताओं के लायसेंस निलम्बित कर दिये है। उन्होने बताया कि खाद् विक्रेताओं के खाद के नमूने उर्वरक नियंत्रण प्रयोगशाला में भेजकर परीक्षण कराया गया जिसमें प्रयोगशाला में खादों के नमूनों को अमानक दर्शाया है।
मेसर्स मेहता खाद् भण्डार सैलाना, मेसर्स मोतीलाल अम्बालाल नांदेचा पिपलौदा, मेसर्स नाकोड़ा टेडर्स ताल(आलोट) एवं मेसर्स भण्डारी कृषि सेवा केन्द्र आलोट द्वारा विक्रय की जा रही खादों के नमूनें कृषि विभाग के अधिकारियों के द्वारा लिये गये थे। उप संचालक कृषि ने बताया कि नमूनों का प्रयोगशाला में परीक्षण कराया गया जिसमें नमूने अमानक पाये गये। उन्होने उर्वरक लायसेंस विक्रेताओं के लायसेंसों को आगामी आदेश तक निलम्बित कर दिया गया।