November 15, 2024

लापरवाही की हैं, खामियाजा तो भुगतना पड़ेगा – कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर

21 माह से पेंशन रूकी तो जिम्मेदारों की दो-दो वेतन वृद्धियॉ रोकी

रतलाम 22अगस्त (इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में जनपद पंचायत सैलाना एवं जनपद पंचायत बाजना के पेंशन संबंधी प्रकरणों में लापरवाही बरतने वाले चार कर्मचारियों की दो-दो वेतन वृद्धियॉ असंचयी प्रभाव से रोकने के निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिये है।

उक्त निर्देश पंेशन हितग्राहियों द्वारा बद्री पिता दीपा भील केा 21 माह से विकलांगता पेंशन नहीं मिलने एवं बाबुड़ी पति तोलाराम को एक साल से राष्ट्रीय परिवार सहायता का लाभ नहीं मिलने पर संबंधितों को दोषी पाये जाने पर दिये गये।कलेक्टर ने कहा हैं कि हितग्राहियों को लाभान्वित करने में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के साथ किसी भी प्रकार की रियायत नहीं की जायेगी उन्हें उनकी गलतियों का खामियाजा भुगतना ही पड़ेगा। कलेक्टर ने आज बैठक में समयसीमा में सौपे गये कार्यो को निर्धारित समयावधि के पूर्व ही कर लेने की चेतावनी दी गई। उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही के लिये केाई गुंजाईश नहीं है।

बैठक में अनुविभागीय अधिकारी सैलाना की समयावधि पत्रों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने जब बद्री पिता दीपा निवासी बजरंगगढ़ तहसील बाजना की जन सुनवाई में प्रस्तुत शिकायत के निराकरण के संबंध में पड़ताल की गई तो अनुविभागीय अधिकारी सैलाना द्वारा लिखित में प्रतिवेदन प्रस्तुत कर अवगत कराया गया कि जनपद पंचायत बाजना के पेंशन शाखा के प्रभारी मदनसिंह सिसौदिया सहायक लेखाधिकारी, सुश्री अर्चना जगतापी सहायक वर्ग 2 एवं सचिव कमल देवदा के द्वारा सही खाता क्रमंाक समग्र पोर्टल पर अपलोड नहीं करने से आवेदक को पेंशन का भुगतान नहीं हो सका है। उन्होने तीनों कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने का अनुरोध किया। इसी प्रकार बाबुड़ी पति तोलाराम निवासी खाखकराकुण्डी तहसील सैलाना द्वारा जन सुनवाई मंे की गई शिकायत की पड़ताल करने पर अनुविभागीय अधिकारी सैलाना ने बताया कि एक वर्ष तक आवेदिका को परिवार सहायता का भुगतान नहीं किया गया किन्तु जन सुनवाई में शिकायत होने के बाद अगले दिन ही उसे बीस हजार रूपये का भुगतान जनपद पंचायत सैलाना के द्वारा कर दिया गया। एक वर्ष तक आवेदिका को परिवार सहायता का लाभ नहीं मिलने में जनपद पंचायत सैलाना के लिपिक अमरचंद्र माली सहायत वर्ग 3 की भूमिका संदिग्ध पायी जाकर स्पष्ट तौर पर लापरवाही बरतना पाया गया। कलेक्टर ने सभी की दो-दो वेतन वृद्धियॉ असंचयी प्रभाव से तत्काल रोकने के निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिये।

कचरे के विस्थापन के लिये जगह उपलब्ध कराये
कलेक्टर ने तहसीलदार रतलाम को कचरे के समुचित रूप से विस्थापन किये जाने के लिये नगर निगम द्वारा चाहे गये स्थान पर भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। बैठक में समीक्षा के दौरान नगर निगम आयुक्त के द्वारा बताया गया कि 14 अगस्त से शहर में किसी भी स्थान पर घरों से उठाया गया कचरा नहीं डाला जा रहा है। उन्होने बताया कि कचरे का विस्थापन चिन्हित किये गये टेªचिंग ग्राउण्ड पर ही किया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त ने विस्थापन के लिये पर्याप्त स्थान नहीं होने से अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता जताई है। उन्होने बताया कि बिबड़ौद में एक स्थान चिन्हित किया गया है जिसके संबंध में तहसीलदार रतलाम द्वारा अवगत कराया गया कि चिहिन्त स्थान पर अतिक्रमण है। कलेक्टर ने तहसीलदार को निर्देशित किया हैं कि तत्काल अतिक्रमण को हटाया जाकर नगर निगम को भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाये।

आवारा पशुओं के माफिक ही बकरियॉ भी पकड़ी जाये
बैठक में जन सुनवाई के दौरान प्राप्त होने वाली एक शिकायत जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा अवगत कराया गया था कि पड़ोसी बकरियॉ उसके बगीचे में घुस आती हैं और समझाईश देने पर संबंधित व्यक्ति के द्वारा गाली-गलोच की जाती है। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया कि बकरियों के संबंध में भी आवारा पशुओं के बाबत् की गई कार्यवाही अनुसार ही आवश्यक कदम उठाये जाये। उन्होने कहा कि शहर में आवारा पशुओं के रूप में घुम रही बकरियों को पकड़ा जाये और उन्हें निलाम कर दिया जाये। किसी भी व्यक्ति को अपने पालतु पशुओं को आजाद रूप से घुमने की इजाजत नहीं दी जा सकती यदि वे पशुओं को समाल नहीं सकते हैं तो नगर निगम आयुक्त को नियमानुसार कार्यवाही करने की स्वतंत्रता है।

उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा को बैठक आयोजित करने के निर्देश
कलेक्टर ने उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा को नगर निगम आयुक्त, एसडीएम रतलाम शहर और गौशालाओं के संचालकों की संयुक्त बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये।बैठक में अवगत कराया गया कि गौशालाओं में रखे गये पशुओं को गौशालाओं के प्रबंधकों के द्वारा बगैर किसी आदेश के छोड़ा जा रहा है।
केसरिया कुण्ड की डुब में आयी जमीन के मालिकों को मिलेगो मुआवजा

समीक्षा बैठक में ग्राम ईमलीपाड़ा एवं लालपुरा के ऐसे भूमिधारकों को जिनकी भूमि केसरिया कुण्ड के कारण डुब में आ गई है। उन्हें मुआवजा देने के निर्देश कलेक्टर ने दिये है। बैठक में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री द्वारा अवगत कराया गया कि सर्वे अनुसार जिनकी जमीन डुब में आ रही हैं ऐसे सभी भूमिधारकों के लिये मुआवजा राशि भू-अर्जन अधिकारी को जमा करा दी गई है। कलेक्टर ने समस्त भूमिधारकों को तत्काल मुआवजा राशि वितरित करने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा हैं कि मुआवजा राशि उनको भी प्रदान की जायेगी जो पट्टाधारी है। एसडीएम सैलाना ने कार्यपालन यंत्री को भूमिधारकों की सूची व पट्टाधारकों को मुआवजा दिये जाने संबंधी निर्देशों की प्रति उपलब्ध कराने को कहा है। उन्होने कलेक्टर को अवगत कराया कि सूची प्राप्त होते ही संबंधितों के खाते में मुआवजा राशि का भुगतान कर दिया जायेगा।

आरटीओ ऑफिस में सीसी टी.वी. कैमरे लगेगे
कलेक्टर ने क्षेत्रिय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में क्लोज सर्किट टी.वी.कैमरे लगाने के निर्देश आरटीओ अधिकारी को दिये है। उन्होने सहायक कलेक्टर ऋतुराजसिंह को आरटीओ ऑफिस जाकर सीसी टी.वी. कैमरे लगने वाले स्थानों का अवलोकन करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि सीसी टी.वी. कैमरे लगने से कार्यालय में आने वाले संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा सकेगी और निश्चित इससे दलाली प्रथा पर लगाम कसे जाने में सहायता मिलेगी।

पेट्रोल पम्पों की होगी एनओसी निरस्त
कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में आज एक बार पुनः जिले के समस्त पेट्रोल पम्पों पर शासन के निर्देशानुसार उपलब्ध कराये जाने वाली उपभोक्ता सुविधाओं के प्रबंध की पड़ताल जिला आपूर्ति अधिकारी से की। आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि पेट्रोल पम्प संचालकों को अंतिम बार आज कारण बताओं सूचना पत्र सह-चेतावनी पत्र जारी किये जा रहे है। यदि उनके द्वारा नागरिक सुविधाऐं उपलब्ध नहीं कराये जाती हैं तो लायसेंस निरस्तिकरण संबंधी कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि संचालकों के द्वारा यदि अब भी नागरिक सुविधाऐं पेट्रोल पम्पों पर उपलब्ध कराने के पर्याप्त प्रबंध नहीं किये जाते हैं तो पेट्रोलियम मंत्रालय भारत सरकार को कलेक्टर की ओर से एनओसी निरस्त किये जाने संबंधी नस्ती और पत्र कार्यालय में प्रस्तुत करे।

कुंदनपुर में आयोजित होने वाला लोक कल्याणकारी शिविर स्थगित
बैठक में एसडीएम सैलाना आर.पी.वर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि आगामी 24 अगस्त कुंदनपुर में जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर आयोजित होना है। उन्होने कहा कि निरंतर होने वाली बारिश के कारण शिविर में अपेक्षित लोगों के उपस्थित होने में संशय हैं जिससे कि हितग्राहियों को समुचित प्रकार से लाभान्वित नहीं किया जा सकेगा। कलेक्टर ने 24 अगस्त को होने वाले शिविर को स्थगित करने की अनुमति प्रदान करते हुए सितम्बर माह में शिविर के आयोजन संबंधी निर्देश दिये।

कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में एसडीएम रतलाम शहर को प्रतिदिन महू रोड़ स्थित बस स्टेण्ड पर नियत समय से पूर्व और निर्धारित स्थान के अतिरिक्त अन्य स्थल पर पार्किग किये जाने वाले बसों की जॉच प्रतिदिन किये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा कि ऐसी बसों की सूची प्रतिदिन तैयार की जाकर कार्यवाही हेतु आरटीओ को उपलब्ध कराये और उसकी एक प्रति कलेक्टर को भी सौपे। उन्होने बैठक में मण्डी क्षेत्र में किये जाने वाले अतिक्रमण को भी हटाने के निर्देश दिये। आज की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने जिले में ऑपरेशन प्राणवायु अंतर्गत किये जा रहे पौधरोपण कार्य की प्रगति की नियमित रूप से संघन समीक्षा करने के निर्देश सभी अनुविभागीय अधिकारियों को दिये है।

You may have missed

This will close in 0 seconds