ग्रामीणों को आत्म निर्भर बनाता ऑपरेशन प्राणवायु
रतलाम 16 अगस्त(इ खबरटुडे)।प्राणवायु अभियान अन्तर्गत कियंे जा रहे पौधारोण केवल वृक्षारोपण का एक कार्यक्रम नही ंहै बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाई गई अनूठी पहल के साथ सतत् आजीविका उपार्जन का एक सुनहरा अवसर भी है ग्राम पंचायत आलनिया में हो रहे पौधा रोपण से प्रंसन्न होकर उक्त उद्गार सरपंच मन्नालाल पाटीदार ने व्यक्त किये।
सरपंच पाटीदार ने बताया कि पौधारोपण कार्य में ग्रामीणों द्वारा उत्साह से भाग लिया जा रहा है। कलेक्टर बी.चन्दशेखर की मंशा के अनुरूप पौध रोपण गुणवत्ता पूर्ण होकर लगातार निगरानी में किया जावेगा। उन्होने बताया कि उनकी ग्राम पंचाायत में आलनिया से रूपाखेडा सडक केे दोनो किनारो पर 680 पौधा शीशम ,करंज ,नीम, लगाये गये है।
पौधो की सुरक्षा के लिये दो पौधरक्षक भी नियुक्त किये गये है। पौध रक्षको ने अपनी जिम्मेदारी सम्भाल ली है। श्री पाटीदार ने कहा कि उनकी पंचायत में 19 हितग्राहीयो ने अपनी निजी भूमि पर नंदनफलोद्यान अन्तर्गत अनार जामफल और नींबु के बाग लगाये है। उन्होनें बताया कि पौधा रोपण के इस अनोखे कार्यक्रम से पर्यावरण मे सुधार तो होगा ही 19 परिवारो की नियमित आय का साधन भी बनेगे ये नंदनफलोद्यान। इस प्रकार ऑपरेशन प्राणवायु अभियान जन सहयोग से आंदोलन का रूप लेता जा रहा है।