दिशा समिति की बैठक 13 अगस्त को
रतलाम 10 अगस्त (इ खबरटुडे)।नोडल अधिकारी जिला पंचायत बैठक शाखा रतलाम ने बताया कि माननीय सांसद कांतिलाल भूरिया की अध्यक्षता में दिशा समिति की प्रथम बैठक 13 अगस्त को को दोपहर 12.30 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है।
बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण), मध्यान्ह भोजन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम(सामाजिक न्याय), दीनदयाल अंत्योदय योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कुशल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत मिशन (शहरी), अटल मिशन टांसर्फमेशन, स्मार्ट सिटी मिशन, श्यामाप्रसाद मुर्खजी शहरी मिशन, राष्ट्रीय धरोहर शहरी विकास योजना, उज्जवल डिसकाम एश्योंरेस योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, एकीकृत बाल विकास कार्यक्रम, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना, राष्ट्रीय भू-रिकार्ड आधुनिकीकरण कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना बीपीएल एलपीजी कनेक्शन, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, डिजीटल इंडिया पब्लिक इंटरनेट प्रोग्राम ग्राम पंचायत स्तर, अधोसंरचना कार्यक्रम (टेलीकाम, रेल्वे, हाईवे) एवं जल मार्ग विकास योजना पर समीक्षा की जावेगी।
बैठक में समस्त विभाग प्रमुखों को नियत तिथि, समय एवं विस्तृत विभागीय जानकारी के साथ उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है।