भारी बारिश से निचली बस्तियों में घूसा पानी
जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण अंचलों में झमाझम बारिश का दौर जारी
रतलाम,03अगस्त (इ खबरटुडे)। आज रतलाम शहर के लोगो ने सावन की पहली बारिश का आनंद लिया। सावन माह की शुरूआत के बाद इसे पहली बारिश के रुप मे देखा जा रहा है ,और केवल रतलाम शहर ही नही बारिश ने प्रदेश के सभी जिलो को भी तरबतर कर दिया है।
कई निचली बस्तियों में पानी भर गया। न्यू रोड स्थित गुजराती स्कूल में पानी भरा। नयापुरा और पोड़वारो का वास में भी कई घरों में पानी घुसा। जिले में दोपहर 12 बजे से फिर तेज बारिश शुरू हो गई। उधर नामली पलदुना रोड की रपट पर कार बहते बहते बची। कार में सवार तीन लोगों सुरक्षित निकाल लिया गया। इसके बाद रस्सी बांध कर कार भी पानी से बहार निकाली गई।
कई स्थानो पर पानी जमा होने के कारण लोगो को परेशानी आई
मित्रनिवास रोड पर पानी जमा होने के कारण समीप स्थित स्कूल मे अपने बच्चों को छोडने आए अभिंभावको को काफी परेशानी हुई । यहा रोड के किनारे एक गढ्डे मे एक कार उतर गई जिसके चलते पूरा रोड जाम हो गया । जामं मे फंसे लोगो ने बता कि ये गडा नगर निगम के दारा पाईप लाईन सुधार ने बाद ऐसा ही छोड दिया गया है जिसके कारण आए दिन दुर्घनाए होती रहती है।
भारी बारिश से दिल्ली-मुंबई रूट की ट्रेनें हुई प्रभावित –
शहर में बुधवार सुबह आठ बजे से जोरदार बारिश। बारिश से दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ है। रतलाम स्टेशन पर पटरियां पानी में डूब गई हैं। इस वजह से दिल्ली-मुंबई रूट की कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक करीब साढे चार इंच पानी बरसा। अब तक नगर में करीब 25 इंच हो चुकी है बारिश।
लम्बे इतजार के बाद आई तेज बारिश
मंगलवार रात से हो रही हल्की हल्की बारिश बुधवार सुबह 8बजे तक अपने पुर्णस्वरुप मे परिर्वति हो गई। सुबह से हो रही तेज बारिश से आमजीवन काफी प्रभावित हुआ। शहर के कही क्षेत्रो मे तो लोगो के घरो मे पानी भर गया । बारिश का सबसे अधिक असर सुबह स्कूल जाने वाले बच्चो व उनके पालको पर देखा गया।
कई क्षेत्रो मे दुर्घनाए
जावरा फाटक स्थित अन्डर ब्रिज्र मे पानी से पुरी तरह भर चुका है। वही भक्तन की बावडी के समीप स्थित पुल के नीचे पानी भर गया जिसे मे एक लोडीग वाहन फंस गया । आसपास के लोगो द्रारा डाईवर को सुरक्षित निकाला गया। न्यू रोड पर स्थित गुजराती स्कूल परिसर मे पानी भर चुका है। वही समीप स्थित कई मकानो व दुकानो मे पानी भर चुका ।
केदारेश्वर झरना अपने विशाल रुप मे आया
जिला मुख्यालय से करीब चौबीस किमी दूर सैलाना के केदारेश्वर महादेव में आज वर्षाजल ने महादेव का अभिषेकर दिया। तेज बारिश के चलते केदारेश्वर महादेव जलमग्र हो गए।
मौसम विज्ञानियों ने अगले दो दिन में रतलाम,सीहोर, होशंगाबाद, रायसेन में भारी से भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है।