November 15, 2024

गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह के निर्देश पर राज्य में अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध विशेष अभियान

अवैध शराब बिक्री के 11 हजार 575 प्रकरण दर्ज
12 हजार 506 व्यक्ति एवं 688 ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही

भोपाल,29 जुलाई(इ खबरटुडे)। प्रदेश में अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान में 27 जुलाई तक 11 हजार 575 प्रकरण में 12 हजार 506 के साथ 688 शराब ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।

गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह के निर्देश पर जारी इस अभियान में एक लाख 519 लीटर शराब जब्त की गई। पुलिस द्वारा 15 जुलाई से प्रारंभ यह अभियान 31 जुलाई तक जारी रहेगा।

 

अभियान में सर्वाधिक 1544 प्रकरण रीवा जोन में दर्ज कर 8321 लीटर अवैध शराब जब्त कर 1555 व्यक्ति एवं 7 ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। उज्जैन जोन में 1453 प्रकरण में 9174 लीटर शराब जब्त कर 1620 व्यक्ति एवं 143 ठेकेदार तथा इंदौर जोन में 1416 प्रकरण में 21 हजार 552 लीटर अवैध शराब जब्त कर 1456 व्यक्ति एवं 144 शराब ठेकेदार पर कार्रवाई की गई है। भोपाल जोन में अवैध शराब के 1067 प्रकरण में 10 हजार 665 लीटर शराब जब्त कर 1084 व्यक्ति एवं एक ठेकेदार और सागर जोन में 1035 प्रकरण में 7001 लीटर अवैध शराब जब्त कर 1204 व्यक्ति एवं 87 शराब ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।

इसी प्रकार चम्बल जोन में अवैध शराब बिक्री के 990 प्रकरण में 6906 लीटर शराब जब्त कर 1112 व्यक्ति एवं 162 ठेकेदार, शहडोल जोन में 987 प्रकरण में 5912 लीटर शराब जब्त कर 1000 व्यक्ति एवं 4 शराब ठेकेदार (दुकानदार) तथा जबलपुर जोन में 959 प्रकरण में 8423 लीटर शराब जब्त कर 1054 व्यक्ति एवं 32 शराब ठेकेदार के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई की है।

विशेष अभियान में होशंगाबाद जोन में 946 प्रकरण में 4637 लीटर अवैध शराब जब्त कर 1095 व्यक्ति एवं 14 ठेकेदार, ग्वालियर जोन में अवैध शराब बिक्री में 899 प्रकरण दर्ज कर 7224 लीटर शराब जब्त कर 1042 व्यक्ति एवं 94 ठेकेदार, बालाघाट जोन में 263 प्रकरण में 10 हजार 586 लीटर शराब जब्त कर 268 व्यक्ति के विरुद्ध तथा रेल जोन में अवैध शराब बिक्री के 16 प्रकरण में 118 लीटर अवैध शराब जब्त कर 16 व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

You may have missed