रेल न्यूज

Train cancelled update: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! उत्तर मध्य रेलवे ने इस रूट की 32 ट्रेनों को किया निलंबित

Indian Railway: उत्तर मध्य रेलवे की तरफ से 13 दिनों के लिए कानपुर से लखनऊ तक की 32 ट्रेनों को निलंबित कर दिया है। अब इन ट्रेनों का संचालन एक अप्रैल से होने की उम्मीद है। रेलवे विभाग की तरफ निलंबित की गई ट्रेनों की सूची जारी कर दी है, ताकि यात्रियों को परेशानी नहीं हो।

हालांकि 32 ट्रेन निलंबित होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामान करना पड़ता है। कानपुर से लखनऊ तक चलने वाली इन ट्रेनों में हजारों लोग यात्रा करते है।

रेलवे विभाग की तरफ से जारी नोटिस में बताया गया है कि कानपुर से लखनऊ तक की रेलवे लाइन की मरम्मत का कार्य किया जाएगा। यह कार्य 30 मार्च तक पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद ट्रेनों का संचालन सुचारू रूप से हो सकेगा।

रेलवे रुट पर गंगा ब्रिज की मरम्मत का होगा काम

लखनऊ से कानपुर जाने वाली रेलवे लाइन के बीच में गंगा ब्रिज आता है। रेलवे विभाग द्वारा गंगा ब्रिज की मजबूती के लिए काम किया जाएगा। गंगा ब्रिज (Ganga bridge) की मजबूती के लिए रेलवे विभाग द्वारा किए जा रहे कार्य के चलते इस रूट की 32 ट्रेन प्रभावित हुई है।

हालांकि नियमानुसार समय-समय पर इन ब्रिज की जांच होती है, ताकि समय के अनुसार इसमें सुधार किया जा सके। ओवर ब्रिज पर काम चलने के चलते रेलवे विभाग की तरफ से 32 ट्रेनों को निलंबित किया है।

रेलवे की इन ट्रेनों पर पड़ेगा असर

रेलवे विभाग (Indian Railway) की तरफ से जारी नोटिस में झांसी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस, मुंबई एक्सप्रेस, पुणे एक्सप्रेस, गोरखपुर एक्सप्रेस जैसी कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। इन ट्रेनों के शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है।

एक मई तक इन ट्रेनों को किया रद्द

रेलवे विभाग के अनुसार 51813/14 झांसी-लखनऊ और 64203/04 लखनऊ-कानपुर सेंट्रल मेमू को 20 मार्च से एक मई तक रद कर दिया गया है। इसलिए इन मार्गो पर यात्रा करने वाले यात्री अपना पहले ही दूसरा प्लान तैयार कर ले, ताकि उनको समय पर सुविधा नहीं हो।

Back to top button