main

Champions Trophy 2025 Final: 25 साल पुराना बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया, 9 मार्च को न्यूजीलैंड से करेगी हिसाब बराबर

Champions Trophy 2025 Final IND vs NZ : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 9 मार्च, 2025 को खेली जाएगी। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें 25 साल पहले इसी प्रतियोगिता के फाइनल में भी मिली थीं। सौरव गांगुली की अगुवाई वाली टीम को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

25 साल पुराना हिसाब बराबर करेगी टीम इंडिया
25 साल बाद भारतीय क्रिकेट टीम फिर से उसी प्रतियोगिता के फाइनल में उसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ पहुंची है, जहां उन्हें जित के साथ पुराना हिसाब चुकता करने का मौका मिलेगा।

भारतीय टीम ने अब तक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचने के लिए सभी मैच जीते हैं, जबकि कीवी टीम केवल टीम इंडिया से हार गई थी। दोनों टीमें ग्रुप ए में थीं, जहां भारत ने अपने तीनों मैच जीते, जबकि न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराया, और ग्रुप में सबसे टॉप में जगह बनाई।

न्यूजीलेंड ने भी दक्षिण अफ्रीका को एक तरफा मैच में हराया और फाइनल में जगह बनाई। दोनों टीमें 9 मार्च को फिर से भिड़ेंगी।

आईसीसी प्रतियोगिताओं के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हारने के बाद, टीम इंडिया 2021 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी कीवी टीम से हार गई।

अब तक दोनों टीमें आईसीसी प्रतियोगिताओं के फाइनल में दो बार आमने-सामने हो चुकी हैं और दोनों बार न्यूजीलैंड को सफलता मिली है। हालांकि, 2000 में हारने के बाद, टीम इंडिया 3 बार फाइनल में पहुंची, जिनमें से 2 चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीते गए, जबकि न्यूजीलैंड 2000 के बाद 2009 में ही फाइनल में पहुंचा और ऑस्ट्रेलिया से खिताबी मैच हार गया।

25 साल पहले खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी खिताब मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए, भारतीय टीम ने कप्तान सौरव गांगुली के शानदार शतक और सचिन तेंदुलकर के अर्धशतक की मदद से 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए।

265 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, कीवी टीम ने क्रिस क्रांस के नाबाद 102 रनों की बदौलत 2 गेंदों में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

उस मैच में सलामी बल्लेबाजों के अलावा किसी भी बल्लेबाज को क्रीज पर अपने पैर नहीं ज़माने दिए, इसलिए अजीत अगरकर और जहीर खान को भी गेंदबाजी में खूब मार पड़ी उसी हार का बदला लेने के लिए टीम इंडिया एक बहार मैदान में पुरे जज्बे के साथ दिखेगी।

Back to top button