मनोरंजन

Sapna Choudhary Dance Video : सपना चौधरी का डांस ये वीडियो उड़ा रहा है गर्दा, लाजवाब परफॉर्मेंस देख लोगों ने की पैसों की बारिश

Sapna Choudhary Dance Video : सपना चौधरी के पुराने डांस वीडियोज आज के समय में बड़े ही पसंद किये जाते है। वह राजस्थान हो चाहे मध्यप्रदेश। देश के हर कोने से उनके गानों के साथ डांस को खूब प्यार मिलता है।

उनका डांस एक बार देखने पर लोगों का मन नहीं भरता, उनके डांस लोग रिपीट पर देखना पसन् करते है,

राजस्थान के बूंदी जिले का है सपना का ये वीडियो
बता दे की आज हम आपके लिए राजस्थान के बूंदी जिले से सपना का डांस लेकर आये है। सपना का यह लाइव स्‍टेज डांस आपको याद रह जाएगा।

ऐसा इसलिए कि वह बड़े दिनों बाद स्‍टेज पर भरदम खुश होकर झूमकर डांस करती हुई दिख रही हैं। तीज के मौके पर रागनी का आयोजन पर किया हुआ है। वैसे सपना चौधरी का कोई भी डांस हो उसे लोग देखने के लिए मजबूर से हो जाते है।

63 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा गाना
यूट्यूब पर ‘देसी गीत’ चैनल ने बीते साल सितंबर महीने में यह वीडियो रिलीज किया था। खबर लिखे जाने तक इसे 63 लाख से अध‍िक बार देखा जा चुका है। इस वीडियो में सपना चौधरी पीले रंग के गोटेदार सूट में बड़ी ही अच्छी लग रही है।

वहीँ इस डांस को देखने के लिए लाखों की संख्या में भीड़ दिखाई देती है और भीड़ डांस को देख इतनी खुश हो रही की लोगों ने पैसों की बारिश सी कर दी। उनकी दो मिनट के इस डांस वीडियो सपना चौधरी अपने ही सुपरहिट गाने ‘बिंडे’ पर परफॉर्म कर रही हैं। जो राजस्थान के बूंदी जिले का है

Back to top button