Mahakumbh : बसंत पंचमी पर अखाड़े लगा रहे डुबकी, श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा
प्रयागराज,03फरवरी(इ खबर टुडे)। महाकुंभ 2025 में सोमवार को बसंत पंचमी का अमृत स्नान देर रात से जारी है। मौनी अमावस्या पर भगदड़ से सबक लेते हुए इस बार सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद लखनऊ स्थित अपने आवास में बने वॉर रूम से सुबह तीन बजे से निगरानी कर रहे हैं। उनके साथ डीजीपी प्रशांत कुमार और अन्य अधिकारी भी मौजूद हैं। इस बीच, महाकुंभ में नागा साधुओं और आम श्रद्धालुओं के ऊपर हेलिकॉप्टर से फूल वर्षा की गई है। अब तक मिली सूचना के मुताबिक, सुबह सात बजे से 16.58 लाख से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बसंत पंचमी पर महाकुंभ में तीसरे भव्य अमृत स्नान के दौरान संगम में डुबकी लगाने वाले संतों और श्रद्धालुओं को बधाई दी। योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, सभी अखाड़ों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई।
फर्जी वीडियो पोस्ट करने वाले सोशल मीडिया धारकों पर केस
महाकुंभ को बदनाम करने के लिए अफवाहें और फर्जी खबरें फैलाने के आरोप में मेला पुलिस ने रविवार शाम सात सोशल मीडिया अकाउंट धारकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एसएसपी (कुंभ मेला) राजेश द्विवेदी ने बताया कि मेला कोतवाली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और उसके अनुसार कार्रवाई शुरू की जाएगी। साइबर अपराध और मेला पुलिस की एक संयुक्त टीम को मामले की जांच करने और उसके अनुसार कार्रवाई करने का काम सौंपा गया है।
62.25 लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके स्नान
उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, आज सुबह 8 बजे तक 62.25 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं। 2 फरवरी तक 34.97 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं। महाकुंभ 2025 का अंतिम अमृत स्नान आज बसंत पंचमी के अवसर पर हो रहा है।