January 27, 2025

70 रुपए के भी नीचे आएगा पेट्रोल, देखने को मिली सबसे बड़ी गिरावट

23_05_2015-petrolpump22

नई दिल्ली,23 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। वाहन मालिकों के लिए खुशखबरी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस सप्ताह कच्चे तेल के दाम में आई भारी गिरावट से आगे भारतीय उपभोक्ताओं को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में और राहत मिल सकती है.

ब्रेंट क्रूड के भाव में इस सप्ताह करीब 11 फीसदी की गिरावट आई है. इससे भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम में और गिरावट होने के आसार हैं.

कारोबारी सप्ताह के अंतिम सत्र में शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड का भाव अंतर्राष्ट्रीय वायदा एक्सचेंज पर 53.50 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ, जबकि पिछले सप्ताह 14 दिसम्बर को 60 डॉलर प्रति बैरल से ऊंचे भाव पर बंद हुआ था.

अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) इस सप्ताह 45.41 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ, जबकि पिछले सप्ताह 51 डॉलर प्रति बैरल से ऊंचे भाव पर बंद हुआ था.

विशेषज्ञों की मानें तो अमेरिका में तेल के उत्पादन में बढ़ोतरी होने से कीमतों में और गिरावट आ सकती है. कच्चे तेल के दाम में आई नरमी से भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर दो दिनों से गिरावट जारी है और आगे भी गिरावट का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं.

You may have missed