चीन में 6.2 का भूकंप ने मचाई तबाही, जमींदोज हुई इमारतें, 100 से ज्यादा की मौत
बीजिंग,19दिसंबर (इ खबर टुडे)। चीन में देर रात आए भूकंप के तेज झटकों के चलते कम से कम 110 लोगों की मौत हो गई है। 200 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी खबर है। सोमवार देर रात उत्तर पश्चिमी चीन में भूकंप के ये झटके आए। चीन के स्टेट मीडिया शिन्हुआ के अनुसार, चीन के गांसु प्रांत में सोमवार देर शाम आए भूकंप के बाद स्थानीय आपातकालीन प्रबंधन और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों सहित बचाव कर्मियों की तैनाती की गई है।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) का कहना है कि रिएक्ट्र स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 और गहराई 10 किमी (छह मील) थी। भूकंप से गांसु और किंघई प्रांत में इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा। इमारतों के मलबे से लोगों को निकालने के प्रयास लगातार जारी हैं। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अधिकारियों को जारी एक बयान में कहा है कि खोज और बचाव, घायलों का समय पर इलाज करने और प्रभावितों की मदद के लिए सभी प्रयास किए जाने चाहिए।
गांसु में ही हो चुकी 100 मौतें
सरकारी मीडिया एजेंसी का कहना है कि गांसु में भूकंप ने ज्यादा तबाही मचाई है। गांसु में 100 लोग मारे गए और 96 घायल हो गए, जबकि किंघई में 10 और लोग मारे गए और 124 घायल हो गए। भूकंप के बाद बचावकर्मी ढही हुई इमारतों के मलबे को साफ कर रहे हैं, जिससे इनमें दबे लोगों को निकाला जा सके। चीनी सरकार ने स्थानीय आपातकालीन कर्मियों की सहायता के लिए बचावकर्मियों की टीमें भेजी हैं। भूकंप के बाद क्षेत्र के कुछ हिस्सों में बिजली और पानी की आपूर्ति भी बाधित हो गई है। जिससे परेशानी और ज्यादा बढ़ गई है।