January 24, 2025

जीतो’ रतलाम चेप्टर ने कोविड हॉस्पिटल को भेंट किए 5 लेटेस्ट कम्प्यूटर सेट

thumbnail (1)

रतलाम,13 अप्रैल (इ खबरटुडे)। शासकीय मेडिकल कॉलेज में संचालित कोविड हॉस्पिटल को ‘जीतो’ (जैन इन्टरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाईजेशन) रतलाम चेप्टर ने 5 लेटस्ट वर्जन कम्प्यूटर सेट (कम्प्यूटर, प्रिटंर्स, युपीएस) भेंट किए है। जीतो के फाउण्डर डायरेक्टर एवं विधायक चेतन्य काश्यप की प्रेरणा से संस्था ने इन उपकरणों के साथ-साथ हॉस्पिटल में अति आवश्यक जीवन रक्षक दवाईयां सहित 4 लाख रुपए से अधिक की सामग्री प्रदान की।

जीतो रतलाम चेप्टर के चेयरमेन एवं मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ झोन के वॉईस प्रेसीडेंट मुकेश जैन ने बताया कि मेडिकल कॉलेज एवं कोविड हॉस्पिटल प्रबंधन के साथ हुई एक बैठक में विधायक चेतन्य काश्यप के मार्गदर्शन में उक्त सामग्री देने का निर्णय लिया गया था। कॉलेज की ओर से हॉस्पिटल के लिए डीन डॉ. शशि गांधी एवं अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र गुप्ता ने सामग्री प्राप्त की।

इस दौरान रतलाम चेप्टर के चीफ सेकेटरी जयंत जैन, वॉईस प्रेसीडेंट निर्मल लुनिया, अनिल कटारिया, पूर्व चेयरमेन आई.एम. जैन, कोषाध्यक्ष महेन्द्र बोथरा, जयंतीलाल मूणत एवं मेघ लुनिया आदि मौजूद रहे।

You may have missed