November 16, 2024

मंदसौर में भारी बारिश, बच्चों को ठहराया स्कूल में

मंदसौर,22 अगस्त (इ खबरटुडे)। मंगलवार रात 11 बजे से शुरू हुई बारिश लगातार जारी। शिवना नदी भी उफान पर है। मौसम की पहली जोरदार बरसात से तेलिया तालाब में भी पानी की आवक शुरू हो गई। बारिश के चलते ईद की नमाज भी ईदगाह में नहीं हुई। सभी ने अपने-अपने पास की मस्जिदों में नमाज पढ़ी।

जिले में देर रात से शुरू हुई तेज बारिश से मल्हारगढ़ और नारायणगढ़ में लोगों के घरों में पानी भर गया है। शिवना नदी उफान पर आ गई है। मल्हारगढ़ के पास रेतम बैराज बांध हरमाला में लगातार जल स्तर बढ़ता जा रहा है। बुधवार सुबह 6 बजे बांध के दो गेट खोले गए, अगर पानी और बढ़ा तो दो गेट और खोले जा सकते हैं।

मल्हारगढ़-जीरन मार्ग के बीच रेतम नदी पर पानी आने से रास्ता बंद हो गया है। नारायणगढ़ में भारी बारिश से हरीजन बस्ती बागरी मोहल्ले में घरों में पानी घुस आया। सुबह करीब पांच बजे से यही स्थिति बनी हुई है। भानपुरा में रातभर से तेज बारिश हो रही है, रेवा नदी सहित सभी जल स्त्रोत लबालब भर गए हैं।
मंदसौर जिले के ग्राम बडवन के प्राइवेट स्कूल ज्ञान सागर हायर सेकंडरी स्कूल के प्राइमरी व माध्यमिक स्कूल के कुल 30 बच्चों जिनमें 9 बच्चियां और 21 बच्चों को उनके गांव कुछड़ोद, शेरगढ़, सेमलिया काजी,भोलिया, रातीखेड़ी, आंजना खजुरी की ओर जाने वाले मार्ग पर पानी अत्यधिक होने से स्कूल प्रशासन ने अपने स्कूल में ही रुकवाया और सभी को खाना खिलाया।

You may have missed