30 दिसंबर के बाद दिक्कत हो तो सजा के लिए तैयार
नोटबंदी पर बोलते हुए पीएम मोदी फफक पड़े, कहा – मैंने गरीबी देखी है, लोगों की परेशानी समझ सकता हूं
गोवा, 13 नवम्बर (इ खबरटुडे)। गोवा के पणजी में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी पर कहा कि हमनें देश से सिर्फ 50 दिन मांगे है, 30 दिसंबर के बाद गलती निकल जाए तो सजा के लिए तैयार हूं, ईमानदार लोग इस काम में मेरा साथ दे रहे है. यह मुद्दा अंहकार का नहीं है.
ईमानदारी से किया है काम
मोदी ने कहा कि मैनें हर काम ईमानदारी से किया है, हमनें पहली कैबिनेट में ही कालेधन के खिलाफ फैसला लिया था. विपक्ष पर हमला बोलते हुए पीएम बोले कि कुछ लोग अपनी ही दुनिया में रहते है, मैनें किसी को अंधेरे में नहीं रखा.
भ्रष्टाचार और कालेधन पर बोलते हुए पीेएम मोदी भावुक हो गए और बोले कि देश के लिए मैंने घर-परिवार छोड़ा. मैं कुर्सी के लिए पैदा नहीं हुआ हूं. मोदी को जिंदा जला दोगे तो भी डरने वाला नहीं है. नोटबंदी पर पीएम ने कहा कि 8 तारीख को रात 8 बजे देश के लाखों लोग चैन की नींद सो रहे थे. अब लोग नींद को गोलियां खरीदने जा रहे हैं, गोलियां नहीं मिल रही हैं. सत्ता संभालते ही मैंने कालेधन के मुद्दे पर SIT बनाई क्योंकि लोगों की मुझसे अपेक्षाएं हैं. लोगों ने मुझे कालेधन पर लगाम लगाने को कहा. मैंने जो भी काम किया ईमानदारी से किया. पिछले 2 साल में सवा लाख करोड़ रूपये सरकार के पास जमा हुए.
भ्रष्टाचार के खिलाफ बनी है सरकार
नोटबंदी पर बोलते हुए मोदी ने कहा कि हमें पता था कि कुछ दिन लोगों को परेशानी आएगी, यह सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ बनी थी. मोदी बोले कि यह हमला बेनामी संपत्ति को खत्म करने के लिए बोला, 2 लाख से ज्यादा ज्वैलरी खरीदने पर पैन कार्ड का इस्तेमाल जरूरी.
सीक्रेट आपरेशन की शुरुआत
मोदी ने कहा कि हमनें बहुत बड़ा सीक्रेट आपरेशन की शुरूआत की, इस काम पर मैं पिछले 10 महीने से लगा था. उन्होनें कहा कि बहुत से सांसदों ने मुझसे ज्वैलरी खरीद पर पैन कार्ड अनिवार्य करने से मना किया था. मोदी ने कहा कि हमनें देश से सिर्फ 50 दिन मांगे हैं. 30 दिसंबर के बाद गलती निकल जाए तो सजा के लिए तैयार हूं. ईमानदार लोग मेरा साथ दे रहे है. यह मुद्दा अंहकार का नहीं है. राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने 2जी स्कैम और कोयला घोटाला किया, वो लोग भी 4000 रुपये बदलने के लिए लाइन में लगे हैं. कुछ लोग नमक मंहगा होने की अफवाह फैला रहे हैं. ईमानदार लोग परेशान ना हों, किसी गलत चक्कर में ना पड़े. पीएम ने कहा कि अभी मेरे दिमाग में कालेधन के खिलाफ मेरे बहुत प्रोजेक्ट हैं. मैं आपका कच्चा चिट्ठा खोल दूंगा.
राहुल गांधी पर बोला हमला
राहुल गांधी पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने 2जी स्कैम और कोयला घोटाला किया उन लोगों को भी 4000 रुपये बदलने के लिए लाइन में लगे है.
मोदी ने कहा कि कुछ लोग नमक मंहगा होने की अफवाह फैला रहे है, ईमानदार लोग परेशान ना हो, किसी गलत चक्कर में ना पड़े. मोदी ने कहा कि अभी मेरे दिमाग में काले धन के खिलाफ मेरे बहुत प्रोजेक्ट है, मैं आपका कच्चा चिट्ठा खोल दूंगा.
भावुक हुए मोदी
भाषण के दौरान बोलते हुए पीएम मोदी भावुक हो गए और कहा कि मैं कुर्सी के लिए पैदा नहीं हुआ, मैनें अपना घर, परिवार को देश की सेवा के लिए छोड़ा, मोदी ने कहा कि मोदी को जिंदा जला दोगे तो भी डरने वाला नहीं है. पिछले 2 साल में सवा लाख
करोड़ रूपये सरकार के पास जमा हुए.
मोदी बोले कि एयरपोर्ट का उद्घाटन करके हम अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को पूरा कर रहे है, इससे यहां के टूरिज्म को बहुत फायदा होगा. गोवा नए भारत की तस्वीर को दिखाता है.
पर्रिकर की तारीफ में पढ़े कसीदे
मोदी ने रक्षा मंत्री पर्रिकर की तारीफ करते हुए कहा कि गोवा में पर्रिकर शानदार राजनीतिक संस्कृति लाए जिसके कारण गोवा नई ऊचांईयों को छुआ. पीएम मोदी ने कहा कि अकबर की कैबिनेट में नौ रत्न थे और मुझे खुशी है कि मैनें अपनी कैबिनेट में पर्रिकर को लिया है. गोवा ने कुछ हफ्ते पहले ब्रिक्स समिट का शानदार संचालन किया, इसके लिए सभी को बधाई.