January 9, 2025

2 साल के बच्चे को शिकार बनाने वाला तेंदुआ पकड़ाया

madu
मांडू,02मई(इ खबरटुडे)|घर के बाहर सो रहे दो वर्ष के बालक को अपना शिकार बनाने वाले तेंदुआ पिंजरे में कैद हो गया। वन विभाग ने मृतक बालक के घर के पास ही पिंजरा लगाया था, रविवार देर रात तेंदुआ वापस वहां आया और पकड़ में आ गया।

तेंदुए का इंदौर के रालामंडल में मेडिकल टेस्ट किया जाएगा, इसके बाद इसे यही जंगल में छोड़ा जाएगा।शनिवार रात नीलकंठेश्वर मंदिर क्षेत्र की खाई में रात करीब 1 बजे तेंदुए ने सोते बालक गोपाल पिता मोहन पर हमला किया और खींचकर ले गया था। मां सहित परिवार के लोगों ने बच्चे को तलाशा तो रात रात करीब तीन बजे बच्चे का क्षत-विक्षत शव मिला। वन विभाग के अनुसार वन्य क्षेत्र में पानी और शिकार की कमी होने की स्थिति में तेंदुए आबादी वाले क्षेत्र में आ रहे हैं।

You may have missed