मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा रतलाम जिले की 156 विद्यार्थियों को मिलेगी स्कूटी
रतलाम,21 अगस्त(इ खबर टुडे)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 23 अगस्त को रतलाम जिले के 156 विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री की योजना के अनुसार शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूलों में प्रथम स्थान पाने वाले बालक तथा बालिकाओं को निःशुल्क स्कूटी प्रदाय योजना के अंतर्गत जिले के विद्यार्थियों को उक्त सौगात मिलने वाली है।
कार्यक्रम 23 अगस्त को प्रातः 10ः00 बजे से प्रारंभ होगा। रतलाम में आयोजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में रखा गया है। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है।
विभिन्न दायित्व के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण भी देखा-सुना जाएगा।