100 -100 के नोट में ली ढाई हजार रिश्वत, पकड़ाया पटवारी
खवासा,12 नवम्बर(इ खबरटुडे)। नोटंबदी के बाद क्षेत्र में रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने का पहला मामला हुआ। जिले के कोटड़िया गांव के पटवारी दिवाकर त्रिवेदी को लोकायुक्त इंदौर की टीम ने ढाई हजार स्र्पए रिश्वत लेते हुए शनिवार को रंगेहाथों ट्रेप किया। पटवारी ने शिकायतकर्ता गुड्डु भाबर से जमीन के नामांतरण के लिए पैसे लिए। पटवारी ने 100-100 के 25 नोट लिए थे।
रिश्वत का पैसा 100-100 स्र्पए के नोट में हो-पटवारी की मांग थी
शनिवार सुबह लगभग साढ़े 11 बजे लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को ट्रेप किया। शिकायकर्ता गुड्डु ने बताया, पटवारी ने जमीन नामांतरण के लिए 3 हजार स्र्पए मांगे थे। इसकी शिकायत शुक्रवार को उसने लोकायुक्त इंदौर में दर्ज कराई। पटवारी की ये भी मांग थी कि रिश्वत का पैसा 100-100 स्र्पए के नोट में हो।
उसके बताए अनुसार सुबह जब गुड्डु पैसे लेकर पहुंचा और टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पटवारी को खवासा पुलिस चौकी पर लाकर प्रकरण बनाया गया। धारा 7, 13(1) डी 13(2) पीसी के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी दिवाकर पिता विनायक त्रिवेदी को 50 हजार स्र्पए के मुचलके के साथ 50 हजार की जमानत राशि पर छोड़ा दिया गया।
कार्रवाई एसपी अरुण मिश्रा के निर्देश पर हुई। टीम में प्रभारी महेश अनुसुईया, एसपीएस राघव, प्रमोद यादव, कमलेश परिहार, चंद्रमोहन बिष्ट शामिल थे। शिकायतकर्ता ने बताया, पटवारी ने पूर्व में भी 6 हजार स्र्पए लिए थे।