January 23, 2025

२५% प्रवेश वंचित समूह तथा कमजोर वर्ग के बच्चों को निजी स्कूलों में मिलेगा

school-kids

रतलाम,25 अप्रैल(इ खबरटुडे)।जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र जिला रतलाम ने बताया की शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत गेर अनुदान प्राप्त निजी विद्यालयों में वंचित समूह तथा कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए २५% सीटे आरक्षित रखी जावे ।

जिला पेंशन कार्यालय स्थांनतरित
जिला पेंशन अधिकारी ने बताया की जिला पेंशन कार्यालय जो की हाट की चौकी मरीमाता मंदिर चौराहा पर संचालित हो रहा था अब वह दिनांक 25-४-२०१६ से देवीसिंह कॉलोनी कोर्ट चौराहा मच्छी दरवाजा के पास नविन भवन रतलाम में संचालित होगा ।

You may have missed