November 15, 2024

हिंदुस्तान के लिए कश्मीर का भविष्य जरूरी, पत्थर थमाने वालों की पहचान करे आवाम-राजनाथ सिंह

श्रीनगर,25 अगस्त(इ खबरटुडे)।गृह मंत्री राजनाथ सिंह और जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने श्रीनगर में गुरुवार को कश्मीर हिंसा को लेकर साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कश्मीर के आवाम से अपील की कि वे शांति और अमन कायम करने में सरकार और सेना की मदद करें. गृह मंत्री ने कहा कि हम सभी से बात करने को तैयार हैं, लेकिन सभी को कश्मीर की पीड़ा को समझना होगा.

राजनाथ सिंह ने कहा कि बिना कश्मीर के भविष्य को बनाए कोई हिंदुस्तान के फ्यूचर की कल्पना नहीं कर सकता. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो युवाओं को भड़काने और उनके हाथों में पत्थर थमाने वाले लोगों की पहचान करें.
भड़की महबूबा, कहा- सिर्फ 5 फीसदी लोग कर रहे परेशान
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवालों का जवाब देते हुए महबूबा ने कहा कि कश्मीर के 95 फीसदी लोग अमन चाहते और बातचीत करना चाहते हैं, लेकिन सिर्फ 5 फीसदी लोग अपने हितों के लिए गलत राह पर हैं. महबूबा एक सवाल के जवाब को गलत तरीके से लिए जाने पर भड़क गईं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग छोटे बच्चों को ढाल बना रहे हैं. यह गलत है और ‘प्लीज’ दो अलग-अलग घटनाओं की तुलना मत कीजिए. सवाल पूछने के क्रम में एक पत्रकार ने उमर अब्दुल्ला सरकार के काल से मुफ्ती सरकार की तुलना की थी.

You may have missed

This will close in 0 seconds