November 24, 2024

स्वच्छ मध्यप्रदेश अभियान 25 सितम्बर से 19 नवम्बर तक चलेगा

रतलाम 10सितम्बर( इ खबरटुडे)।कलेक्टर डा.संजय गोयल द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में विशेष स्वच्छता अभियान के तहत 25 सितम्बर से 19 नवम्बर 2014 तक ”स्वच्छ मध्यप्रदेश अभियान” मनाए जाने हेतु प्रतिदिन जन-जागरूकता संबंधी गतिविधियों को आयोजित किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सामाजिक न्याय,आदिवासी विकास,शिक्षा, महिला एवं बाल विकास,सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायतों के सरपंच,सचिवों को आवश्यक प्रबंध किए जाने हेतु निर्देशित किया है।

डा.गोयल ने बताया है कि अभियान में स्वच्छता उत्सव के दौरान स्वच्छता सुविधाओं की मांग,शौचालयों का निर्माण एवं उनका निरंतर उपयोग,उनके उचित रखरखाव,जनता के व्यवहार में परिवर्तन,साबुन से हाथ धुलाई की आदतों संबंधी जनजागरूकता के लिए प्रतिदिन गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। ग्राम पंचायत स्तर पर 25सितम्बर को विशेष ग्राम सभा आयोजित कर ग्राम को ” खुले में शौच मुक्त” करने हेतु रणनीति तैयार की जाएगी। मनरेगा एवं पंच परमेश्वर योजना के अभिसरण अंतर्गत दिनांक 2 अक्टूबर को आयोजित विशेष ग्राम सभाओं में समस्त शालाओं में ”हाथ धुलाई प्लेटफार्म ” के निर्माण का प्रस्ताव पारित करना एवं उन्हें सेल्फ आफ प्रोजेक्ट में शामिल कर समयबध्द निर्माण हेतु कार्य किए जाएंगे।जिले के विभिन्न विद्यालयों में छात्र-छात्राओं हेतु शौचालय, मूत्रालय एवं उनके उचित रखरखाव के प्रबंधन से अवगत कराने के लिए जिला कार्यक्रम समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान एवं जिला समन्वयक निर्मल भारत अभियान की जवाबदेही तय की गई है।

स्वच्छ मध्यप्रदेश अभियान अंतर्गत जिले की सभी शालाओं में 15 अक्टूबर 2014 को अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस मनाये जाने हेतु आवश्यक प्रबंध एवं उसकी पूर्व तैयारियां किए जाने हेतु डा.गोयल द्वारा संबंधितों को निर्देशित किया गया है।हाथ धुलाई दिवस 15अक्टूबर को प्रात:11से 12बजे के बीच सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं द्वारा साबुन से हाथ धोकर मनाया जाएगा।विश्व हाथ धुलाई दिवस के आयोजन संबंधी तैयारियां 13एवं 14अक्टूबर को पूर्ण कर ली जाएगी। इसके अंतर्गत शालाओं में स्थान का चयन,पंजीकरण की प्रक्रिया,साबुन से हाथ धोने की प्रक्रिया इत्यादि से सभी को अवगत करा दिया जाएगा।

You may have missed