सैलाना – बाजना के सीईओ को शोकाज़ नोटिस,पौधांेे के नष्ट होने को कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने गम्भीरता से लिया
रतलाम 06 दिसम्बर(इ खबरटुडे)।प्राणवायु अभियान अंतर्गत किये गये पौध रोपण कार्य में सतत् माॅनिटरिंग के अभाव में पौधांेे के नष्ट होने को कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने गम्भीरता से लिया है। उन्होने पौधों की उत्तरजीविता का प्रतिषत अपेक्षा अनुरूप नहीं होने पर असंतोष व्यक्त किया है।
जनपद पंचायत बाजना एवं सैलाना में प्राणवायु अभियान अंतर्गत नियुक्त किये गये पौधरक्षकों के द्वारा समुचित रूप से कार्य नहीं करने एवं उनकी लापरवाही के कारण पौधों की उचित देखरेख नहीं होने, पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने, सिंचाई, निंदाई, गुड़ाई में लापरवाही बरतने के कारण पौधों के नष्ट होने के निरंतर जानकारी एवं प्रमाण मिलने पर कलेक्टर ने जनपद पंचायत बाजना एवं सैलाना के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया है। कलेक्टर ने दोनों अधिकारियांे को तीन दिवस में समक्ष में उपस्थित होकर कारण स्पष्ट करने के निर्देष दिये है।