November 23, 2024

सिंहस्थ 2016 की व्यवस्था हेतु बैठक 6 अप्रैल को

रतलाम 01 अप्रैल(इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने सिंहस्थ 2016 की व्यवस्था के संबंध में 6 अप्रैल को दोपहर 12 बजे कलेक्टोरेट सभागृह रतलाम में बैठक का आयोजन किया गया है।

जिसमें सभी विभाग प्रमुखों को सिंहस्थ 2016 के आयोजन के लिए चर्चा हेतु अपने-अपने विभाग की विभागवार कार्य योजना लेकर उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया है।
आवेदन पत्र 4 अप्रैल तक आमंत्रित
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र रतलाम द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना हेतु आवेदन पत्र दिनांक 4 अप्रैल को प्रात: 11 बजे से 3 बजे तक आमंत्रित किये गये है।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में कम से कम 5वीं उत्तीर्ण, उम्र 18 से 45 वर्ष के मध्य, ऋण सीमा बीस हजार से दस लाख तक, मार्जिनमनी सहायता 15 से 30 प्रतिशत अधिकमत दो लाख रूपये, ब्याज अनुदार 5 प्रतिशत की दर से 7 वर्ष तक, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में कम से कम 10वीं उत्तीर्ण, उम्र 18 से 40 वर्ष के मध्य, ऋण सीमा दस लाख से एक करोड़ तक मार्जिनमनी सहायता पूंजीगत लागत का 15 प्रतिशत अधिकतम 12 लाख, ब्याज अनुदान 5 प्रतिशत की दर से 7 वर्षो तक एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना में ऋण सीमा सेवा हेतु अधिकतम 10 लाख एवं उद्योग हेतु अधिकतम 25 लाख रूपये, उम्र 18 से, अधिक 5 लाख से अधिक ऋण हेतु 8वीं पास, मार्जिनमनी सहायता 15 से 35 प्रतिशत तक होना अनिवार्य है। इच्छुक उम्मीदवारों के पास योजनान्तर्गत उक्त अर्हताऐं प्राप्त करना आवश्यक है। विस्तृत जानकारी कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।

You may have missed