ब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

सिंहस्थ से लौट गोरखपुर के 10 श्रद्धालुओं की एक्‍सीडेंट में मौत

शिवपुरी21 मई (इ खबरटुडे)।उज्‍जैन कुंभ से वापस लौट रही एक जीप की ट्रक से हुई टक्‍कर में 10 लोगों की मौत हो गई है। सभी श्रद्धालु उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के रहवासी थी। घटना लुकवासा कुल्हाड़ी नामक स्‍थान पर हुई।

जीप में एक शव पहले से भी रखा  था,जिसकी मौत उज्जैन में लू लगने से हो गई थी
मृतकों की संख्‍या बढ़ने का अंदेशा जताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, जीप से सवार सभी लोग नासिक (महाराष्‍ट्र) से होते हुए सिंहस्थ के लिए उज्जैन आए थे और वहीं से कुंभ स्‍नान के बाद लौट रहे थे। बताया जाता है कि जीप में एक शव पहले से भी रखा हुआ था, जो एक ऐसे व्यक्ति का था, जिसकी मौत उज्जैन में लू लगने से हो गई थी।
दोपहर में हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि दुर्घटना दोपहर सवा बारह बजे के आसपास हुई है। प्रत्‍यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रक का टायर फट जाने से वह बेकाबू हो गया और जीप से उसकी टक्‍कर हो गई।
घटना के समय जीप में 15 लोग सवार थे। पांच घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद कुछ घंटे के लिए लुकवासा रोड पर जाम की स्थिति बन गई थी।मृतकों में 6 महिलाएं, 3 पुरुष और एक बच्चा है। घायलों में शामिल 12 वर्षीय पलक सिंह ने बताया कि उज्जैन में उनके पिता की लू लगने से मौत हो गई थी। उनका शव लेकर ये सदस्य वापस गोरखपुर जा रहे थे। पलक की मां नीतू सिंह की हालत गंभीर है।

Back to top button