मध्य प्रदेश

MP News: मोहनलाल यादव सरकार ने किसानों को दी बड़ी सौगात, पांच रुपये में मिलेगा बिजली कनेक्शन

MP Government scheme: मध्यप्रदेश की डा. मोहन यादव की सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी हैं। सरकार ने किसान हित में फैसला लेते हुए निर्णय लिया कि किसानों को बिजली का कनेक्शन मात्र पांच रुपये में दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह नियम तुरंत प्रभाव से लागू करने के आदेश दिए हैं।

पहले किसानों को बिजली सिक्योरिटी के तौर पर ज्यादा राशि देनी पड़ती थी, लेकिन सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह किसानों की सरकार है, किसान के जीवन को बेहतर करने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। किसानों को पांच रुपये में बिजली कनेक्शन के साथ 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी।

उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि किसानों को बिजली के कनेक्शन जल्द से जल्द दिए जाएं, ताकि किसान की फसल बिना सिंचाई के नहीं रहे। मुख्यमंत्री ने यह सौगात किसान आभार सम्मेलन में पहुंचे किसानों को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मकसद किसानों को खुशहाल करना हैं और मध्यप्रदेश सरकार इसको को आगे बढ़ा रही हैं।

किसानों को 30 लाख सोलर पंप करवाए जाएंगे उपलब्ध
मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कहा कि किसानों को बिजली के कनेक्शन पांच रुपये में दिया जाएगा। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन को आगे बढ़ाते हुए किसानों को सौर ऊर्जा की तरफ बढ़ाया जाएगा। अगले तीन साल में सरकार की तरफ से प्रदेश में किसानों को 30 लाख सोलर पंप उपलब्ध करवाए जाएंगे।

सोलर पंप लगने के बाद किसानों को बिजली बिल से मुक्ति मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रति वर्ष 10-10 लाख सोलर पंप उपलब्ध करवाएं जाएंगे। इस टारगेट को तीन साल में पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही किसानों द्वारा सौर ऊर्जा से उत्पादित बिजली खरीद कर उन्हें नगद भुगतान किया जाएगा। जहां पर किसानों को आय का साधन भी बढ़ेगा और बिजली भी पूरी मिल सकेगी।

Related Articles

Back to top button