January 22, 2025

सिंचाई के लिये मुख्यमंत्री स्थाई कृषि पंप योजना का लाभ लेने की सलाह

pump
भोपाल 28 अप्रैल(इ खबरटुडे)।अस्थाई कृषि पंप कनेक्शनों को स्थाई कृषि पंप कनेक्शनों में परिवर्तित करने हेतु मध्य प्रदेश शासन द्वारा मुख्यमंत्री स्थाई कृषि पंप योजना लागू की गई है, जिसके विस्तार से स्थाई पंप कनेक्शन प्रदान किये जाने का प्रावधान है।

ऐसे उपभोक्ताओं जो अस्थाई कृषि पंप कनेक्शन टी.सी लिये हुये हैं, वे तत्काल संबंधित वितरण केन्द्र में जाकर राशि जमाकर अस्थाई कृषि पंप कनेक्शनों को स्थाई कृषि पंप कनेक्शन में परिवर्तित करवायें व योजना के तहत नवीन कनेक्शन लें।इसके अतिरिक्त ऐसे किसान जो स्वयं अधोसंरचना का कार्य कराने के लिये इच्छुक हैं, उन्हें इस योजना में सम्मिलित होने के स्थान पर डिपाजिट योजना के अन्तर्गत कार्य कराये जाने की पूर्व अनुसार व्यवस्था जारी रहेगी।
यह कार्य कंपनी द्वारा किया जायेगा एवं किसानों को कृषक अनुदान योजना के समान सुपरवीजन चार्ज मात्र 3 प्रतिशत देय होगा । इस योजना के लिये आवेदन जून माह तथा नवम्बर से जनवरी माह में हर साल लिये जायेंगे । शेष अवधि में आवेदन नहीं लिये जायेंगे जिससे की पूर्व के आवेदनों पर समय से कार्य पूर्ण किया जाना सुनिश्चित हो सके।

You may have missed