सामान्य प्रेक्षकों की मौजूदगी में हुआ मतदान दलों का द्वितीय रेंडमाइजेशन
रतलाम,14 नवंबर (इ खबरटुडे)। विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत रतलाम जिले में मतदान कराने के लिए मतदान दलों का द्वितीय रेंडमाइजेशन आज एनआईसी कक्ष में किया गया। इस अवसर पर निर्वाचन आयोग द्वारा रतलाम जिले के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षकगण ए.के. यादव, श्रीमती तनु कश्यप, कैलाश मीणा तथा धीरज सिंह गार्बियाल उपस्थित थे।इनके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रूचिका चौहान, सीईओ जिला पंचायत सोमेश मिश्रा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार फुलपगारे रिटर्निंग अधिकारी द्वय राहुल धोटे, सुश्री शिराली जैन तथा एनआईसी अधिकारी शैलेंद्र नाहर भी उपस्थित थे।
मतदान दलों के द्वितीय रेंडमाइजेशन में जिले के मतदानकर्मियों को विधानसभा क्षेत्र आवंटित किए गए। इसके तहत रिजर्व दलों सहित 1267 मतदान केंद्रों के लिए 1395 मतदान दलों का गठन किया गया है। इनका तृतीय तथा अंतिम रेंडमाइजेशन आगामी 26 नवंबर को होगा। अंतिम रेंडमाइजेशन में मतदान कर्मियों को मतदान केंद्र आवंटित किए जाएंगे। द्वितीय रेंडमाइजेशन में उपस्थित प्रेक्षकों द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी से माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान केंद्रों की सुरक्षा क्रिटिकल मतदान केंद्र तथा मतदान प्रतिशत जैसे कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।