November 15, 2024

सरकारी गली पर कर लिया अवैध निर्माण

सांवेर रोड़ के रहवासियों ने महापौर, निगमायुक्त से की शिकायत

उज्जैन,03 अगस्त (इ खबरटुडे)। सांवेर रोड़ स्थित माॅडल स्कूल के पीछे अशोक नगर व गांधी नगर में सरकारी गली में अवैध अतिक्रमण को लेकर रहवासियों ने महापौर, निगम कमिश्नर तथा जनसुनवाई में शिकायत की। रहवासियों के अनुसार कुछ लोगों ने वहां अवैध निर्माण कर सरकारी गली पर कब्जा कर आम रास्ता बंद कर दिया है जिससे आने जाने में परेशानी के साथ नाले के गंदे पानी की निकासी भी अवरूध्द हो गई है।

रहवासियों के अनुसार अशोक नगर एवं गांधीनगर में मकान नंबर 101 से 113 के पीछे की गली एवं मकान नंबर 18 से 28 की गली के रहवासियों द्वारा 10 फीट की गली पर अवैध रूप से कब्जा कर गली का रास्ता बंद कर दिया है। इन गलियों में रहने वाले रहवासियों के आवागमन के लिये भूमि स्वामी द्वारा रास्ता दिया गया था परंतु इन लोगों ने सरकारी गली में भी अवैध निर्माण कर रास्ता बंद कर दिया।

आए दिन गली से निकलने में आम लोगों एवं अवैध निर्माण करने वालों के बीच झगड़ा फसाद, गाली गलौच होती रहती है। गली के बंद होने से गंदा पानी निकलने का रास्ता भी बंद हो गया है। भूमि स्वामी द्वारा यह गली आम लोगों के लिए निकलने व पानी निकासी हेतु छोड़ी थी जो अशोक नगर एवं गांधी नगर के लोगों द्वारा मकान बना कर व अवैध निर्माण कर आने जाने व गंदे पानी की निकासी का रास्ता बंद हो गया है। क्षेत्र के संतोष बाबा, संजय त्रिवेदी, ममता, हरकुंवर, जमना शर्मा, कमलाबाई, भरत, कैलाश, महेश तिवारी आदि ने महापौर को ज्ञापन सौंपकर महापौर से शासकीय गली पर हो रहे अवैध निर्माण को तोड़कर आम रास्ता व गंदे पानी की निकासी का रास्ता खुलवाने की मांग करते हुए कहा कि अतिक्रमण को बलपूर्वक हटाकर आम जनता को सुविधा प्रदान करें।

You may have missed

This will close in 0 seconds