समयसीमा में कार्य पूर्ण करें,लापरवाही करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करें-अपर कलेक्टर
रतलाम 05 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समयसीमा की बैठक में अपर कलेक्टर (विकास) एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरजिन्दरसिंह ने अधिकारियों को समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देष दिये। उन्होने विभागीय प्रमुखों को हिदायत दी कि जिन अधिकारी एवं कर्मचारियों की निष्क्रियता एवं लापरवाही से कार्य समयसीमा में पूर्ण नहीं हो रहे हैं उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिष्चित की जाये।
बैठक में आज गांधी चैक आलोट में विस्थापित किये गये गुमटीधारियों की दुकानों को निर्मित होने वाली नयी दुकानों के पुनः आवंटन की प्रक्रिया के संबंध में एसडीएम आलोट से पुछा गया। हरजिन्दरसिंह ने निर्देषित किया कि विधिवत व्यवस्था तय की जाकर ही दुकानें आवंटित की जाये ताकि किसी भी प्रकार की विवाद की स्थिति निर्मित न हो।
बैठक मंे नगर निगम आयुक्त द्वारा बताया गया कि गुणावद जल अवर्धन परियोजना अंतर्गत एम.आई.सी. से प्रस्ताव पारित कर शासन को 450 करोड़ रूपये की राषि के लिये प्रस्ताव भेजा गया है। बैठक में कलेक्टर के समक्ष बेनामी प्लाट खरीद कर उस पर बहुमंजिला प्लाट बनाने के नाम पर लोगों को फ्लेट देने एवं फ्लेट मालिकों को रजिस्टरी नहीं देने के संबंध में षिकायत की समीक्षा करते हुए नगर निगम आयुक्त को निर्देषित किया गया कि वे परीक्षण करे कि क्या प्लाट के मालिक के द्वारा समयसीमा में बहुमंजिला भवन का निर्माण किया गया है। भवन निर्माण में नगर निगम की शर्तो का पालन किया गया हैं या नही। क्या समयसीमा में फ्लेट निर्मित किये गये है। परीक्षण उपरांत रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि आगामी कार्यवाही की जा सकें। बैठक में फुट झोन में नालों पर किये गये अतिक्रमण को हटाने के निर्देषों के बाद भी संबंधितों से राषि वसूली के निर्देष भी दिये गये।
क्या मोटरे जप्त की
एसडीएम आलोट के द्वारा ताल में चम्बल नदी पर बने ट्रिटमेंट प्लांट के पास कृषकों द्वारा अवैध रूप से मोटरे डालकर सिंचाई की जाने की षिकायतों के मद्देनजर अपर कलेक्टर हरजिन्दरसिंह ने जानना चाहा कि क्या अवैध मोटरों को जप्त की जाने संबंधी कार्यवाही की गई है। हरजिन्दरसिंह ने आकस्मिक निरीक्षण करने एवं नियमानुसार मोटरों को जप्त कर प्रकरण दर्ज करने के निर्देष दिये है।
बेसमेंट में पार्किग नहीं, कार्यवाही करें
नगर निगम आयुक्त को समीक्षा के दौरान व्यवसायिक भवनों के बेसमंेट में नगर पालिक निगम की अनुमति अनुसार पार्किग व्यवस्था नहीं करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देष अपर कलेक्टर हरजिन्दरसिंह द्वारा दिये गये। उन्होने निगम अधिकारियों को अनुमति के विपरित निर्माण करने वाले भवन मालिका के विरूद्ध कार्यवाही को भी कहा है। नगर निगम आयुक्त ने बताया कि व्यवसायिक भवनों के मालिकों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये गये है। निर्देषानुसार कार्यवाही की जा रही है।
तैराकों की सेवाऐं समाप्त की अथवा नहीं
अपर कलेक्टर (विकास) हरजिन्दरसिंह ने बैठक में होमगार्ड विभाग से तैराकों की सेवाऐं समाप्त किये जाने के संबंध में की गई कार्यवाही की पड़ताल की। संबंधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि तैराकों की सेवाऐं समाप्त करने के लिये कार्यवाही प्रचलन में है। उल्लेखनीय हैं कि विगत दिनों नामली में हुई बस दुर्घटना में जिले में होमगार्ड विभाग के अंतर्गत सेवारत 13 तैराकों के द्वारा भलीभाति अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया गया था।
स्टेडियम निर्माण में लापरवाही हुई तो होगी कार्यवाही
अपर कलेक्टर (विकास) हरजिन्दरसिंह ने बैठक में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री अरूण कुमार जैन को हिदायत दी हैं कि ग्रामीण स्टेडियमों के निर्माण में लापरवाही नहीं बरती जाये। मध्यप्रदेष शासन की जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में एक स्टेडियम निर्माण की योजनान्तर्गत अपेक्षित कार्यवाही नहीं होेने पर चिंता व्यक्त की गई। हरजिन्दरसिंह ने कहा कि यदि स्टेडियम निर्माण में अपेक्षित प्रगति नहीं पायी जाती हैं तो सीधे कार्यपालन यंत्री के विरूद्ध कार्यवाही विभाग द्वारा सुनिष्चित की जायेगी।
आधार कार्ड में प्रगति के लिये महिला बाल विकास विभाग कार्य करें
अपर कलेक्टर (विकास) हरजिन्दरसिंह ने महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी एम.एल.मेहरा को निर्देषित किया हैं कि आधार कार्ड प्रगति का कार्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं पर्यवेक्षिकाओं से सुनिष्चित करवाया जाये। उन्होने कहा कि जिले में लगभग 86 प्रतिषत लोगों के आधार कार्ड बन चुके है। शेष आधार कार्डो में 6 वर्ष से कम आयु के बच्चे सम्मिलित है। इनके आधार कार्ड बनवाये जाने के लिये संबंधितों को निर्देषित करे एवं आधार कार्ड निर्माण की प्रगति से नियमित रूप से कलेक्टर कार्यालय को अवगत करवाया जाये।