इंदौर

शिविर में शामिल होने पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

इंदौर,31 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। राऊ स्थित एमरल्‍ड हाइट्स स्‍कूल में चल रहे राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ के शिविर में शामिल होने संघ प्रमुख मोहन भागवत आज इंदौर पहुंचे। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शिविर स्‍थल पर पहुंचे हैं।

कल विश्‍व संघ शिविर का दूसरा दिन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के नाम रहा। सुबह से शाम तक शिविर स्थल में मौजूद रहीं स्वराज ने मंच से भाषण भले ही न दिया हो लेकिन अलग-अलग समूहों में दिनभर विभिन्न देशों से आए मेहमानों से चर्चा की। उनके साथ मौजूद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव और प्रदेश महामंत्री अरविंद मेनन भी थे।

Related Articles

Back to top button