January 23, 2025

रिश्वत लेते धराया होमगार्ड का कमाण्डेन्ट

bribe

सैनिक से मांगी थी डेढ हजार की रिश्वत

रतलाम,12 जून (इ खबरटुडे)। होमगार्ड के नगर सैनिक से डेढ हजार की रिश्वत लेने वाले कंपनी कमाण्डेन्ट एमके वर्मा को लोकायुक्त पुलिस के एक दल ने आज रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
लोकायुक्त पुलिस के सूत्रों के मुताबिक होमगार्ड का सैनिक अनवर खान खाद्य विभाग में पदस्थ था। कुछ दिनों पूर्व उसका तबादला खनिज विभाग में कर दिया गया था। अनवर खान अपनी नियुक्ति खाद्य विभाग में ही करवाना चाहता था। इसके लिए उसने कंपनी कमाण्डेन्ट एमके वर्मा से बात की। कंपनी कमाण्डेन्ट वर्मा ने अनवर खान का तबादला पुन:खाद्य विभाग में करने के लिए दो हजार रु.की रिश्वत मांगी। आखिर में बात डेढ हजार रुपए पर तय हुई। अनवर खान ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त पुलिस को की। लोकायुक्त पुलिस ने योजनाबध्द ढंग से आज अनवर को रिश्वत की रकम लेकर कंपनी कमाण्डेन्ट एमके वर्मा के इन्द्रानगर स्थित आवास पर भेजा। जैसे ही अनवर ने वर्मा को रिश्वत की रकम सौंपी लोकायुक्त के दल ने छापा मार कर एमके वर्मा को रंगे हाथों धर दबोचा। भ्रष्ट कंपनी कमाण्डेन्ट के विरुध्द भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

You may have missed