mainब्रेकिंग न्यूज़रतलामशहर-राज्य

रतलाम वासियो के लिए अच्छी खबर : कोरोना से जंग जीतकर 9 मरीज अपने घर लौटे : देखिये वीडियो

रतलाम,29 अप्रैल (इ खबरटुडे)।कोरोना जैसे संकट के दौर में रतलाम वासियो के लिए आज का दिन यादगार बन गया है। रतलाम मेडिकल कॉलेज के कोविड- हॉस्पिटल में भर्ती 9 मरीज स्वस्थ होकर बुधवार को अपने घर लौट गए है ।

जिला जनसंपर्क अधिकारी के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार मरीजों ने अस्पताल प्रशासन और जिला प्रशासन को व्यवस्थाओं के लिए धन्यवाद दिया.इस अवसर पर कलेक्टर रुचिका चौहान , पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संजय दीक्षित तथा डॉक्टर नर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित थे।

स्वस्थ होकर अस्पताल से बाहर निकले मरीजों का कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक तथा डॉक्टर्स द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया और शुभकामनाएं दी। अस्पताल से जिन मरीजों की छुट्टी हुई है वह 14 दिन होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे।

जैसे ही मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से बाहर निकले उपस्थित कलेक्टर एसपी तथा डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा हर्ष ध्वनि से उनका स्वागत किया गया। प्रशासन ने सभी को किट प्रदान किया , जिसमें सैनिटाइजर साबुन विटामिन सी तथा मास्क था।

Related Articles

Back to top button