December 24, 2024

रतलाम : दो पहिया वाहन चालकों पर कार्यवाही के दौरान पुलिस ने 65 वर्षीय बीमार वृद्धा को गाड़ी से उतारा

dsp

रतलाम , 03 अप्रैल(इ खबर टुडे)। पुरे देश में लॉकडाउन के इस दौर में पुलिस आमजनता के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनी हुई है। जहां पुलिस कई क्षेत्रों में लॉकडाउन का उल्लंघन होने पर सख्त रूप भी अपना रही है। लेकिन इस बीच रतलाम शहर में पुलिस का शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। लॉकडाउन के दौरान रतलाम पुलिस बीमार बुजुर्गो के लिए परेशानी का कारण बन गई है।

जानकारी के अनुसार बरबड़ रोड निवासी आशीष पिता नंदकिशोर कौशिक अपनी बीमार माँ रुक्मिणी कौशिक को दो पहिया वाहन पर बैठाकर पैलेश रोड स्थित रत्नदीप निगम के क्लनिक पर ले जा रहा था। इस दौरान सैलाना बस स्टैंड पर पुलिस ने आशीष को रोका और उसकी बीमार माँ को गाडी से उतार दिया।

जब आशीष ने अपनी बीमार मां की स्थिति बताई और उससे जुड़े हुए कागजात भी बताएं तो तब पुलिस ने उन्हें मानने से ही इंकार कर दिया। आशीष ने पुलिस को डॉक्टर से बात करने का भी अनुरोध भी किया लेकिन पुलिस ने वाहन को जप्त कर दो बत्ती स्थित यातायात थाने भिजवा दिया और आशीष से कहा कि तुम पैदल ही जाओ अपनी बीमार मां को यहीं छोड़ जाओ।

उक्त घंटनाक्रम के दौरान मौके पर यातायात विभाग के डीएसपी श्री वाघमारे सहित तहसीलदार ,कई पुलिसकर्मी मौजूद थे। आशीष ने सभी अधिकारियो को अपनी बीमार माँ की स्थिति की जानकारी भी दी। बावजूद किसी अधिकारी ने आशीष और उसकी माँ की मजबूरी को समझना उचित नहीं समझा।

आशीष पैदल ही पैलेस रोड स्थित डॉक्टर के क्लीनिक पर पहुंचा और दवाई खरीद कर लाया डॉक्टर के अनुसार उन्हें महिला का चेकअप भी करना था, लेकिन रतलाम यातायात की अनावश्यक कार्रवाई के चलते बुजुर्ग महिला डॉक्टर के पास नहीं पहुंच सकी। आशीष ने बताया कि उसकी माँ को घुटने में दर्द, सूजन ,मोटापा और अस्थमा की शिकायत है। जब आशीष दवाई लेकर वापस आया तब तक उसकी माँ की तबियत काफी बिगड़ गई थी। उसके बाद भी पुलिस मदद करने की बजाय उसके वाहन को निगम की क्रेन द्व्रारा उठाकर यातायात थाने ले आई । आशीष फिर थाने पैदल आया जहां उसे 3 घंटे टालम- टोली करने के बाद 700 रूपये की चालानी कार्यवाही कर उसे गाड़ी वापस दी।

इस विषय में जब इ खबर टुडे ने डीएसपी श्री वाघमारे से चर्चा की तो डीएसपी ने उक्त घटना घटती होने से साफ़ ना कर दिया। डीएसपी का कहना है यह बात सही है की में आज सैलाना बस स्टेण्ड पर मौजूद था। लेकिन इस प्रकार की कोई घंटना नहीं हुई है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds