mainरतलाम

रतलाम ग्रामीण विधायक ने बिरमावल मे किया आॅचल कक्ष का उद्रघाटन

रतलाम,17 अगस्त(इ खबरटुडे)।,महिला बाल विकास मंत्री द्रारा आॅचल कक्ष स्थापित करने की दिशा मे ग्राम बिरमावल मे एकीक्रत बाल विकास सेवा परियोजना ने सदर बाजार मे आंचल कक्ष स्थापित किया। जिसका उद्रघाटन ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर जिला, पचंायत अध्यक्ष परमेश मईडा ,ग्राम सरंपच कन्हैयालाल के मुख्य अतिथ्य मे किया गया।IMG-20160817-WA0024

इस अवसर पर महिला बाल विकास की एडी सुश्री अंकिता पंडया परि.अधि.कल्पना सुरोलिया, पर्यवेक्षक श्रीमति सीमा बेज्जामीन ,फिरदौस खंान, सगींता ग्वाल,ग्राम के रमेश जी ,गोरी बाबुलाल जी पाॅचाल, समरथ जी टेलर आदि उपस्थित थे।

 

 

विधायक महोदय ने इस अवसर पर तीन आॅचल कक्ष विधायक नीधि से देने की घोषणा की ।कार्यक्रम का आभार ज्योत्सना आठे तथा परिवेक्षक रुमीता तथा कार्यक्रम की सहायक आंगनवाडी कार्यक्रता राजकुमारी, पे्रमलता तथा उर्मिला, सुनीता रही।

Back to top button