रतलाम : कोरोना संदिग्ध की मौत के बाद परिजनों को किया आइसोलेट
रतलाम,21 अप्रैल (इ खबरटुडे)। जिले के ग्राम रियावन के 42 वर्षीय पुरुष जो सांस में तकलीफ होने की शिकायत पर दो दिवस जावरा शासकीय चिकित्सालय में भर्ती था। सोमवार शाम मरीज को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।जिसके’बाद उसे सैंपल लेकर जीएमसी रतलाम भेजा गया। जहां आज सुबह तकलीफ बढ़ने से मृत्यु हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार समस्या बढ़ने पर उसे सोमवार की शाम को जिला चिकित्सालय रतलाम रेफर किया गया था। मरीज का रतलाम में कोविड 19 सैंपल लेकर गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) रतलाम भेजा गया था। उक्त मरीज की आज मंगलवार की सुबह तकलीफ बढ़ने लगी और उसकी मृत्यु हो गई है।
प्रारंभिक मेडिकल हिस्ट्री के अनुसार मरीज को 1 वर्ष से अधिक से अस्थमा एवं सांस की तकलीफ थी। चूंकि मरीज का कोविड-19 का सैंपल लिया गया है तो उसे संभावित मरीज ही माना गया हैं। अतः उसके परिजनों को आइसोलेट किया गया है तथा मृतक का अंतिम संस्कार भी कोविड 19 प्रोटोकॉल के अनुसार ही किया जाएगा।