January 23, 2025

रतलाम : शहीद भगत सिंह को याद कर युवाओं ने किया 11 यूनिट रक्तदान

bhagat_singh_

रतलाम,28 सितंबर (इ खबर टुडे)। देश को आजादी दिलाने वाले युवा क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह के जयंती के अवसर पर युवा तरुणाई द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

मानव सेवा समिति के पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी गोविंद काकानी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह-सुबह युवाओं की एक फौज मानव सेवा समिति पर एक एक पहुंची और शहीद भगत सिंह के जयंती के अवसर पर रक्तदान करने का अनुकरणीय कार्य किया।

युवाओं में देश प्रेम की भावनाएं जागृत करने का यह उदाहरण शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। युवाओं ने 11 यूनिट रक्तदान किया।युवा तरुणाई में शुभम बलसोंरे, रौनक जैन, आदित्य बलसोरे, मोक्ष जैन राजपाल सिंह चंद्रावत, शुभम टाक, दर्शित जैन, रितिक परमार, राकेश डगवाल आदि उपस्थित थे।

सभी रक्त दाताओं को मानव सेवा समिति की ओर से उपाध्यक्ष विवेक बक्षी एवं पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी गोविंद काकानी द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न दिए एवं काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्य सौरभ काकानी द्वारा पूरे ग्रुप को शहीद भगत सिंह की तस्वीर भेंट की गई।

You may have missed