May 18, 2024

मोदी ने बापू और अटल को दी श्रद्धांजलि, युद्ध स्मारक पर शहीदों को किया नमन

नई दिल्ली,30 मई(इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री पद की गुरुवार शाम शपथ लेने जा रहे नरेंद्र मोदी ने सुबह बापू के समाधि स्थल राजघाट जाकर उन्हें नमन किया। इसके बाद उन्होंने दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की। नरेन्द्र मोदी ने देश के लिए जान न्योछावर करने वाले शहीदों को ‘राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में नमन किया।

सुबह प्रधानमंत्री सबसे पहले राजघाट पहुंचे, जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। उसके बाद वह अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि ‘सदैव अटल’ पहुंचे और वहां पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, जेपी नड्डा, पीयूष गोयल, रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावडेकर, गिरिराज सिंह जैसे अनेकों नेता मौजूद थे।

अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की समाधि ‘सदैव अटल’ जाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।’ बापू और अटल को श्रद्धांजलि देने के बाद प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय समर स्मारक पहुंच शहीदों को नमन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इसी साल 26 फरवरी को राष्ट्रीय समर स्मारक का उद्घाटन किया था। इस दौरान उनके साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहें।

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी हमारे लिये प्रेरणा के स्रोत रहे। उन्होंने राष्ट्रवाद को आगे बढ़ाया। ‘न झुकेंगे, न डिगेंगे.. इस भाव को मजबूत किया। हम सभी उन्हें शत शत नमन करते हैं। मोदी सरकार के स्वरूप के बारे में पूछे जाने पर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा,’हम सभी अनुशासित कार्यकर्ता हैं और जिसको जो कार्य मिलता है, वह काम करता है।’

गौरतलब है कि शाम सात बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन में नरेन्द्र मोदी एवं उनके मंत्रिपरिषद को शपथ दिलायेंगे। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस की वरिष्ठ सोनिया गांधी सहित शीर्ष विपक्षी नेता, उद्योग जगत के दिग्गज, फिल्मी सितारे, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और बिम्सटेक सदस्य देशों के नेता मौजूद रहेंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds