December 24, 2024

मैं कुछ माॅगने नही धन्यवाद देने आई हूॅ- जन सुनवाई में बोली महिला

DSC_6986

रतलाम,26 सितम्बर(इ खबरटुडे)।मध्यप्रदेश सरकार की जनसुनवाई में होने वाले लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है, इसमें सफलता का एक अध्याय उस समय जुड गया जब रतलाम शहर की एक महिला ओर उसकी बेटी कलेक्टर सहित जिला प्रशासन को धन्यवाद देने पहुची। जब कलेक्टर श्रीमति तन्वीं सुन्द्रियाल ने जनसुनवाई में आवेदिका से उसकी समस्या पुछी तो समस्या बताने के बजायें आवेदिका नें अपनी आॅखों मे खुशी के आॅसु भरकर कलेक्टर की ओर मिठाई का डिब्बा बढा दिया ।आवेदिका ने बताया कि उसके पति घनश्यामदास पिता साजनदास के उपचार के लिये चिकित्सकों ने बाई पास सर्जरी के लिये एक लाख रूपयें का खर्चा बताया था। किन्तु परिवार मेे कठिन परिस्थितियों के चलते पैसो की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी ऐसे में सरकार द्वारा चलाई गयी जन सुनवाई ओर जिला प्रषासन से मदद की गुहार लगाई।

आवेदिका के पास बीपीएल कार्ड नहीं होने के कारण राज्य बिमारी सहायता निधी में पात्रता नहीं मिल पा रही थी, ऐसे में जिला कलेक्टर श्रीमति तन्वीं सुन्द्रियाल ने मातहतो को निर्देशित कर बीपीएल कार्ड बनवाया जिसके चलते सीएचएल अस्पताल में राज्य बिमार सहायता निधी योजना में लाभ मिला, महिला के पति सर्जरी उपरान्त पूरी तरह स्वस्थ हैं।

इसी क्रम में जनसुनवाई में आवेदक मिशेल स्टीफन निवासी चार राजीव नगर रतलाम के पिता जनसुनवाई में कलेक्टर को धन्यवाद देने पहुचें उन्होंने बताया कि उनके पुत्र ने प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अन्तर्गत मिनरल वाटर लगाने की ईकाई शुरू करने के लिये लोन का आवेदन किया था, किन्तु लोन स्वीकृत होने के बाद भी टीएमसी में नक्षा पास नही होने के कारण काम शुरू नही कर पा रहे थे, किन्तु जनसुनवाई में आवेदन लगाने पर कलेक्टर ने निर्देश दिये जिसके चलते नक्षा पास हो गया और अब उनका पुत्र आत्म निर्भर हुआ है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds