mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

मेसर्स पण्ड्या ब्रदर्स का लायसेंस निलंबित

रतलाम, 29 सितंबर (इ खबरटुडे)। उपसंचालक कृषि तथा लायसेंस अथॉरिटी ने मेसर्स पण्ड्या ब्रदर्स डालूमोदी बाजार रतलाम का पौध संरक्षण, औषधि विक्रय का लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

उक्त फर्म के विरूद्ध कृषक दिलीप पिता रामचंद्र भाटी ग्राम चितावद द्वारा शिकायत के आधार पर हुई जांच में कीटनाशी अधिनियम 1968 के नियम, 1971 की धाराओं का उल्लंघन पाया जाने पर उक्त कार्यवाही की गई।

Back to top button