मदरसा बोर्ड द्वारा 5वीं एवं 8वी की परीक्षाएं ओपन पद्धति से आयोजित की जाएंगी
रतलाम,04 जनवरी(इ खबरटुडे)।मदरसा बोर्ड द्वारा कक्षा 5वी एवं 8वीं की परीक्षाएं ओपन पद्धति से आयोजित की जाएगी। यह निर्णय बोर्ड की कार्यकारिणी द्वारा लिया गया है। प्रथम चरण में इस वर्ष कक्षा 8वी की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
सब पढ़े-सब बढ़ें और सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत अधिक आयु होने, आर्थिक स्थिति सही नहीं होने अथवा परिवार के अन्य दायित्वों के कारण शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ कर स्कूल एवं मदरसों में शिक्षा ग्रहण नहीं कर सके वयस्कों और स्कूल छोड़ने वाले सभी बच्चों, युवाओं और प्रोढ़ों को प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करने के उद्देष्य से दूरस्थ/ओपन शिक्षा परीक्षाएं जिला स्तर पर आयोजित की जाएंगी। इससे साक्षरता का प्रतिशत बढ़ेगा एवं अधिक से अधिक लोग साक्षर होकर अपनी रूचि अनुसार आगे की शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। अपने दैनिक कार्याें को सुगमता से पूर्ण कर सकेंगे।
मदरसों को अध्ययन केन्द्र के लिए निर्धारित शर्तें पूरा करना जरूरी है। अनुदान प्राप्त मदरसों जिनके पास कम से कम 200 छात्रों के बैठने हेतु पर्याप्त स्थान, फर्नीचर, पीने के पानी, बालक-बालिका हेतु पृथक-पृथक शौचालय, बिजली, कम्प्यूटर, प्रिंटर, इंटरनेट इत्यादि की सुविधा है, वे अध्ययन केन्द्र के लिए आवेदन कर सकते हैैं। ऐसे मदरसों को बोर्ड द्वारा निर्धारित प्रारूप में जानकारी भरकर आवष्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन और 5 हजार 500 रुपये का ड्राफ्ट/चालन जमा कराना होगा। बोर्ड द्वारा गठित निरीक्षण दल द्वारा संबंधित मदरसे का निरीक्षण कर अध्ययन केन्द्र बनाए जाने की कार्यवाही की जाएगी। इसके बाद परीक्षा आवेदन-पत्र भरवाए जाकर इसी वर्ष परीक्षा आयोजित की जाएगी। इन परीक्षाओं में सभी आयु, जाति, धर्म एवं वर्ग के व्यक्ति सम्मिलित हो सकेंगे।
इसके अतिरिक्त, हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी परीक्षा हेतु भी नवीन अध्ययन केन्द्रों एवं पूर्व से पंजीकृत मदरसों के नवीनीकरण हेतु 25 जनवरी तक प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। अधिक जानकारी के लिए बोर्ड कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।