November 15, 2024

मतदान सामग्री जमा करने के लिए हर विधानसभा के लिए 3-3 काउंटर बनाए जाएंगे

रतलाम,16 नवंबर(इ खबरटुडे)। विधानसभा निर्वाचन 2018 के अंतर्गत शासकीय कला विज्ञान महाविद्यालय रतलाम स्थित खेल मैदान में जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्र के मतदानकर्मी मतदान पश्चात सामग्री जमा कराएंगे। 28 नवंबर को सायं 5.00 बजे से मतदान उपरांत सामग्री जमा करने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने मतदान सामग्री जमा करने के लिए प्रत्येक काउंटर के लिए दल प्रभारी और उनके अधीनस्थ कर्मचारियों को नियुक्त किया है।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 219 रतलाम ग्रामीण (अजजा) के लिए दल क्रमांक एक का प्रभारी तहसीलदार प्रेम शंकर पटेल को बनाया गया है। दल क्रमांक दो प्रभारी यशदीप रावत नायब तहसीलदार तथा काउंटर तीन की दल प्रभारी श्रीमती रानू माल रहेगी।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 220 रतलाम सिटी के लिए तीन काउंटर बनाए गए हैं। काउंटर क्रमांक एक का दल प्रभारी तहसीलदार रतलाम शहर श्री गोपाल सोनी को बनाया गया है जिनके प्रभार में 5 टेबल रहेगी । प्रत्येक टेबल पर सात कर्मचारियों को नियोजित किया गया है । हर टेबल पर मतदान केंद्र की संख्या 50 निर्धारित की गई है जिनके मतदान दलों से सामग्री जमा होगी। इसी प्रकार दल क्रमांक 2 का प्रभारी नायाब तहसीलदार सुश्री पीहू कुरील को बनाया गया है, इनके अधीन भी 5 टेबल स्थापित कर प्रत्येक टेबल पर सात कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। काउंटर क्रमांक 3 के दल प्रभारी राजस्व निरीक्षक मेहरबान सिंह रहेंगे इन के अंतर्गत भी 5 टेबल निर्धारित कर कर्मचारियों को नियोजित किया गया है।

इसी प्रकार 221 सैलाना (अजा) विधानसभा क्षेत्र के लिए काउंटर क्रमांक 1 का दल प्रभारी तहसीलदार सैलाना महेश सोलंकी को, काउंटर 2 का दल प्रभारी तहसीलदार रोटी रमेश सिंह सिसोदिया को तथा काउंटर क्रमांक 3 का दल प्रभारी नायाब तहसीलदार बाजना संतोष रत्नाकर को बनाया गया है।

प्रत्येक दल प्रभारी के अंतर्गत 5 टेबल स्थापित रहेंगी। एक टेबल पर 7 कर्मचारियों को नियोजित किया गया है। काउंटर पर मतदान दलों को सामग्री जमा करते समय निभाए जाने वाले दायित्व से भी अवगत कराया गया है। काउंटर एक में नियोजित कर्मचारी ईवीएम मशीन के नंबरों, मतपत्र लेखा के आंकड़ों एवं पीठासीन अधिकारी की डायरी की जांच कर उसे जमा करेंगे और संबंधित पीठासीन अधिकारी से प्राप्ति रसीद में भरवा कर उनके हस्ताक्षर मोबाइल नंबर सहित लेना सुनिश्चित करेंगे। टेबल क्रमांक 2 एवं 3 पर नियुक्त कर्मचारी लेखा जांच करेंगे। त्रुटि होने पर पूर्ण कर दुरुस्त करवाएंगे।

You may have missed

This will close in 0 seconds