May 21, 2024

भोपाल एवं जबलपुर में आई.टी. पार्क की स्थापना

दोनों जगह इलेक्ट्रॉनिक मेन्युफेक्चरिंग क्लस्टर
लगभग 60 हजार लोगों को रोजगार संभावित

भोपाल 4 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। भोपाल एवं जबलपुर में आई.टी. पार्क की स्थापना और इलेक्ट्रॉनिक मेन्युफेक्चरिंग क्लस्टर के निर्माण कार्य की शुरूआत होने जा रही है। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में भोपाल में कुल 170 करोड़ का निवेश होगा तथा इसमें लगभग 50000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल सकेगा। भोपाल के नजदीक आई.टी पार्क परिसर नई जेल के सामने बड़वई में बनने वाले इलेक्ट्रॉनिक मेन्युफेक्चरिंग क्लस्टर प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन राज्य इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम करेगा। निगम राज्य शासन के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की नोडल एजेंसी है। यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट दो चरण में प्रस्तावित है।

जबलपुर के नजदीक पूर्वा में विकसित किये जाने वाले आई टी.पार्क एवं इलेक्ट्रॉनिक मेन्युफेक्चरिंग क्लस्टर पर लगभग 95 करोड़ का निवेश होगा । यह लगभग 40 एकड़ भूमि पर विकसित किया जायेगा। इसमें तकरीबन 10000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल सकेगा।

भोपाल में निर्माण कार्य का भूमि-पूजन केन्द्रीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद सोमवार 6 अक्टूबर को शाम 4 बजे करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। समारोह में गृह एवं जेल मंत्री बाबूलाल गौर, पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री  गोपाल भार्गव, उच्च शिक्षा मंत्री उमा शंकर गुप्ता एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री भूपेन्द्र सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

शिलान्यास समारोह में सांसद  आलोक संजर, महापौर श्रीमती कृष्णा गौर, विधायक  विश्वास सारंग, सुरेन्द्रनाथ सिंह, रामेश्वर शर्मा, विष्णु खत्री एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना गोयल भी उपस्थित रहेंगी।

बड़वई में लगभग 212 एकड़ भूमि पर स्थापित होने वाले आई.टी. पार्क में इलेक्ट्रॉनिक मेन्युफेक्चरिंग क्लस्टर की 50 एकड़ भूमि भी शामिल हैं। जबलपुर के पास पूर्वा में स्थापित होने वाला आई.टी. पार्क लगभग 62 एकड़ भूमि पर विकसित होगा। इसमें इलेक्ट्रॉनिक मेन्युफेक्चरिंग क्लस्टर की 22 एकड़ भूमि भी शामिल हैं। दोनों जगह बिजली, पानी, कनेक्टिविटी, रोड एवं ड्रेनेज आदि सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जायेंगी।

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा जारी की गई अधिसूचना में इलेक्ट्रॉनिक मेन्युफेक्चरिंग क्लस्टर स्कीम के जरिये विश्व-स्तरीय अधोसंरचना विकसित कर उपलब्ध करवाने का संकल्प है, जिससे कि अधिक से अधिक निवेशकों को निवेश के लिये आकर्षित किया जा सके।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds