May 20, 2024

भारी बारिश के चलते कई ट्रेनें रद्द,कई देरी से

पटरियों पर पानी की वजह से आउटर पर खडी रही कई गाडियां
रतलाम,25 जुलाई (इ खबरटुडे)। रतलाम में बीती रात से चल रही तेज बारिश की वजह से रेलवे स्टेशन की पटरियां पूरी तरह पानी में डूबी हुई है। भारी वर्षा के चलतेरेल प्रशासन ने कई गाडियों को रद्द कर दिया है,जबकि अनेक गाडियां देरी से चल रही है।

यह जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि भारी बारिश के कारण रतलाम स्टेशन यार्ड में पानी भरने के कारण निम्न लिखित यात्री गाड़िया विलम्व से चल रही है –
विलम्ब से चल रही ट्रेने…….

ट्रेन न.19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस -3.30 घंटा

ट्रेन न.15635 ओखा-गोहाटी एक्सप्रेस  3.00 घंटा

ट्रेन न.12955 मुंबई-जयपुर एक्सप्रेस 4.00 घंटा

ट्रेन न.19311 पुने- इंदौर एक्सप्रेस 3.00 घंटा

ट्रेन न.19309 गांधीनगर-इंदौर शांति एक्सप्रेस 1.10 घंटा

ट्रेन न.22209 मुंबई-न्यू दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस 2.30 घंटा

ट्रेन न.12937 गांधीधाम – आसनसोल एक्सप्रेस 3.00 घंटा

ट्रेन न. 12961 मुंबई-इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस – 4.00 घंटा

ट्रेन न.12903 मुंबई-अमृतसर गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस -2.30 घंटा

ट्रेन न. 12431 त्रिवेन्द्रम – निजामुद्दीन एक्सप्रेस 3.00 घंटा

निरस्त की गयी गाड़िया……

ट्रेन न.59394 हबीबगंज –दाहोद

ट्रेन न. 59345/59346 नागदा-रतलाम-नागदा

ट्रेन न. 79303/79304 रतलाम- नीमच –रतलाम

ट्रेन न. 59387/59388 नागदा-रतलाम-नागदा

ट्रेन न.59319/59320 उज्जैन-रतलाम –उज्जैन

ट्रेन न. 59355 रतलाम-मथुरा पैसेंजर

ट्रेन न.59393 दाहोद – भोपाल

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds