mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

भगत सिंह किसी वर्ग विशेष के नहीं

शहीद भगत सिंह के 111 वे जन्म दिवस के अवसर पर जिला प्रचारक दिनेश तेजरा

रतलाम, 29 सितंबर (इ खबरटुडे)। रतलाम नव युवा मंच एवं कवच ग्रुप द्वारा डोसी गांव में आयोजित “शहीदों के सम्मान में हम सब मैदान में ” कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए आरएसएस जिला प्रचारक दिनेश तेजरा ने कहा कि भगत सिंह ने किसी वर्ग विशेष के लिए यह देश आजाद नहीं करवाया ,महापुरुष संपूर्ण मानव जाति के कल्याण हेतु जन्म लेते हैं।वर्तमान समय में सामाजिक विद्रोह का उल्लेख करते हुए श्री तेजरा ने कहा कि देश को तोड़ने वाली ताकते एक हो रही है। महापुरुषों को भी जाति में बांटा जा रहा है. कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती शिशु मंदिर की बहनों ने गणेश वंदना के साथ की। लगभग तीन घंटे चले इस कार्यक्रम में लखन रजवानीया ,सुरेश खाचरोक, निकिता देवड़ा ने रोमांचित करने वाली प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में विशेष रूप से मालवा मराठा फिल्म के डायरेक्टर हरी दर्शन शर्मा एवं कलाकार उपस्थित थे। कवच ग्रुप के कलाकारों ने देश भक्ति तरानो से समा बांधते हुए दर्शकों का मंत्रमुग्ध कर दिया। शहीदों की याद में हुए इस कार्यक्रम में कुछ सैनिकों भी शामिल हुए जो अपने आंसू छुपा रहे थे , कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार ई खबरटूडे के संपादक तुषार कोठारी ने की। देशभक्त मित्र मंडल के सोहम कटारिया ने स्वागत किया वहीं आभार जगदीश पाटीदार ने व्यक्त किया।

Back to top button