November 15, 2024

बैंक कालोनी के मकान में गैस सिलेण्डर भभका,बडा हादसा टला

किचन का सामान जलकर खाक लेकिन कोई जनहानि नहीं

रतलाम,26 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। स्थानीय बैंक कालोनी के एक मकान में आज शाम लीकेज के कारण गैस सिलेण्डर में आग लग गई। लोग खुशकिस्मत रहे कि कोई बडा हादसा नहीं हुआ। फायर ब्रिगेड ने  तत्परता से मौके पर पंहुच कर जल्दी ही आग पर नियंत्रण कर लिया। इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,बैंक कालोनी में सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी श्री सर्राफ के मकान में आज ही किराये से रहने आए मानेन्द्र पिता अंजनीप्रसाद द्विवेदी के घर में रखे गैस सिलैण्डर ने अचानक आग पकड ली। गैस सिलेण्डर में आग लगी हुई देख श्री द्विवेदी के परिवार के सभी लोग तुरंत बाहर निकल आए और घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड का दल मौके पर पहुच गया। सिलेण्डर में आग की सूचना मिलने पर बिजली विभाग ने भी क्षेत्र की बिजली बन्द कर दी थी। फायर ब्रिगेड के दल के मौके पर पंहुचने तक श्री द्विवेदी के किचन में रखा अधिकांश सामान खाक हो चुका था,लेकिन सभी खुशकिस्मत रहे कि सिलैण्डर में विस्फोट नहीं हुआ। दमकलकर्मियों ने मौके पर पंहुच कर छोटे अग्रिरोधक उपकरणों की मदद से आग को बुझा दिया। श्री द्विवेदी ने मीडीयाकर्मियों को बताया कि वे एक निजी कंपनी में कार्यरत है और आज ही स्थानान्तरित होकर यहां आए है. यह मकान उनके किसी रिश्तेदार ने किराये पर दिलवाया था। यहां उनका सामान लाया जा रहा था। गैस की टंकी में रैग्यूलेटर शायद ठीक ढंग से फिट नहीं हुआ था। वहां से गैस लीक हो रही थी। शाम को जैसे ही दूध गर्म करने के लिए गैस को जलाने की कोशिश की गई,रैग्यूलेटर ने आग पकड ली। दुर्घटना की आशंका के चलते उनके परिवार के सभी सदस्य बाहर निकल आए। इसी सावधानी के चलते इस दुर्घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। श्री द्विवेदी के किचन में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।

You may have missed

This will close in 0 seconds