बीपीएल हितग्राहियों को सभी लाभ पूर्ववत मिलते रहेगे – कलेक्टर
महिला बीपीएल हितग्राही उज्जवला योजना का लाभ उठाये
रतलाम,22अगस्त (इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने कहा हैं कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से लाभान्वित होकर गैंस कनेक्शन प्राप्त करने वाले बीपीएल परिवारों को बीपीएल परिवार होने के नाते मिलने वाले सभी लाभ पूर्ववत मिलते रहेगे। उन्होने स्पष्ट किया हैं कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत मिलने वाला गैंस कनेक्शन भी बीपीएल होने के कारण ही उन्हें दिया जा रहा है।
गैंस कनेक्शन मिल जाने के बाद भी उन्हें मिलने वालों लाभों में किसी भी प्रकार की कोई कटोत्री नहीं की जायेगी। कलेक्टर ने सभी बीपीएल परिवारों की महिला हितग्राहियों से आगे आकर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होने कहा हैं कि पात्र महिलायें अपने नजदीकी गैंस वितरण केन्द्रों में जाकर योजना का लाभ उठाने के लिये तत्काल अपने आवेदन पत्र जमा कराये।
प्रधानमंत्री उज्जवला गैंस कनेक्शन योजना सभी हितग्राहियों के लिये प्रदान की जा रही है। योजना में गैंस कनेक्शन लेने के बाद भी बीपीएल के हितग्राहियों को मिलने वाले सभी लाभ जस के तस मिलते रहेगे। इस आशय के स्पष्ट निर्देश कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज गैंस वितरण एजेंसियों के संचालकों के साथ प्रशासनीक अधिकारियों की बैठक के दौरान दिये।
उन्होने कहा कि सभी पंचायत सचिव एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गैंस कनेक्शन से वंचित रहे हितग्राहियों से मिलकर उन्हें समझाये कि गैंस कनेक्शन लेने से उन्हें मिलने वाले सभी लाभ यथावत रहेगे एवं हितग्राहियों को बीपीएल से संबंधित सभी सुविधाऐं जैसे-राशन, हितग्राही मूलक योजनाओं के लाभ से जुड़ी योजनाओं की सेवाऐं प्राप्त होती रहेगी।