January 24, 2025

बिना हॉर्न दिए ट्रैक पर अचानक आ गया इंजन, तीन मजदूरों की मौत

relway track
उमरिया,25 फरवरी (इ खबरटुडे)।रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे तीन मजदूरों की गुरुवार सुबह इंजन से कटकर मौत हो गई। घटना में एक मजदूर घायल हो गया। तीनों मजदूर डिंडौरी जिले के निवासी बताए गए हैं। जानकारी के मुताबिक ज्वालामुखी अंडर ब्रिज के पास रेलवे ट्रैक पर कई मजदूर काम कर रहे थे।

 स्थानीय रेलवे अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची
इसी दौरान ट्रैक पर एक इंजन बिना हॉर्न बजाए तेज रफ्तार में पहुंचा। इससे पहले कि मजदूर वहां से हट पाते इंजन ने मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे श्याम कोल, ओमकार कोल और भोपाल कोल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय रेलवे अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची।
मजदूरों ने अपनी आंखों के सामने यह हादसा देखा वे सहम गए
उधर घटना के बाद से ट्रेक के पर काम कर मजदूरों में भारी आक्रोश है। उन्होंने काम बंद कर दिया है। उन्होंने इंजन के ड्राइवर और रेलवे पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगाया है। जिन मजदूरों ने अपनी आंखों के सामने यह हादसा देखा वे सहम गए हैं।

You may have missed