बाराती इंतज़ार करते रहे दूल्हा गायब हो गया
पुलिस जुटी गायब दूल्हे की तलाश में
रतलाम,27 दिसम्बर (इ खबर टुडे )। शहर के नोलाईपुरा क्षेत्र में मंगलवार सुबह उस समय विचित्र स्थिति बन गई जब निकाह के लिए रवाना हो रही एक बारात का दूल्हा अचानक गायब हो गया। निकाह के लिए दूल्हे के तमाम रिश्तेदार सज संवर कर बस में सवार हो चुके थे लेकिन दूल्हे के गायब हो जाने से पूरा माहौल बदल गया। काफी खोजबीन के बाद भी जब दूल्हे का कोई अता पता नहीं मिला तो थक हार कर उसके परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी। अब पुलिस लापता दूल्हे को खोज रही है।
दुल्हे की बुआ कु. साईदा खान ने पुलिस को बताया कि उनके भतीजे कामरान पिता मो. अयूब 27 का मंगलवार को बांसवाडा़ में निकाह होने वाला था। निकाह के लिए बारात मंगलवार सुबह बांसवाड़ा जाने वाली थी। बारात निकलने की सभी तैयारी हो चुकी थी और बस भी घर के बाहर खड़ी थी। सुबह 9 बजे बारात रवाना होना थी और इसके लिए सभी बाराती तैयार होकर बस में बैठ भी गए थे। लगभग साढे आठ बजे दुल्हा कामरान कुछ काम के लिए थोड़ी देर में आने का बोलकर घर से निकला था, इसके बाद वह घर नहीं लौटा। बारात रवाना होने के लिए काफी देर तक दुल्हे के लौटने का इंतजार करती रही, लेकिन जब काफी देर तक दुल्हा नहीं आया तो परिजनों ने इसकी सूचना माणकचौक पुलिस को दी। पुलिस ने परिजन की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर लापता दुल्हे की तलाश शुरु कर दी है।
पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक लापता कामरान की नौलाईपुरा क्षैत्र में रेडिमेड गारंमेंटस की दुकान है। उसके परिवार में दादी, मां, बुआ, एक बड़ी बहन और छोटा भाई है। वह अपने छोटे भाई के साथ कपड़े का व्यवसाय करता है। वह बारात छोड़कर क्यों गायब हो गया इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
माणक चौक थाना प्रभारी सहर्ष यादव ने बताया कि नौलाईपुरा क्षैत्र निवासी कामरान मंगलवार सुबह से लापता है। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी है। गुमशुदगी कायम की गई है। पुरी गंभीरता से तलाश की जा रही है। चीता पार्टियों को भी तलाश में लगाया गया है, वहीं अन्य थाना पुलिस को भी सूचित किया गया है। पुलिस को कामरान के इंदौर में देखे जाने की सुचना मिली है। सुचना के आधार पर खोजबीन की जा रही है।